इस नए अपडेट का साइज़ लगभग 270MB है. इस नए अपडेट से नोट 5 को लेटेस्ट सिक्यूरिटी अपडेट मिलेगा. इससे कुछ बग्स भी फिक्स होंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 5 के लिए नया एंड्राइड सिक्यूरिटी अपडेट जारी किया है. इसका साइज़ लगभग 270MB है, फ़िलहाल यह अपडेट ऑस्ट्रेलिया स्थित नोट 5 यूनिट्स को मिल रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही यह अपडेट दूसरे देशों में स्थित नोट 5 यूनिट्स को भी मिलेगा.
इस नए अपडेट से नोट 5 को लेटेस्ट सिक्यूरिटी अपडेट मिलेगा. इससे कुछ बग्स भी फिक्स होंगे. वैसे तो अभी बस ये अपडेट जारी हुआ है. आपके फ़ोन को यह अपडेट मिलने में अभी थोड़ा और समय लगेगा. आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर खुद भी इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की QHD डिसप्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. फ़ोन में एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ सैमसंग के टचविज UI पर चलता है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. यह एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है.