Samsung Galaxy M14 5G भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल शेयर की है। Galaxy M Series को तकनीक के दीवाने GenZ कंज़्यूमर्स के लिए सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स ऑफर करने की अवधारणा दी गई थी, इसे जारी रखते हुए सैमसंग ने कहा कि “Galaxy M14 5G में सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स होंगे जैसे कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 5nm प्रोसेसर पर आधारित एक्सिनोस 1330 सिस्टम-ऑन-चिप शामिल होगा।” Galaxy M14 5G 13 बैंड्स को सपोर्ट करता है और बेस्ट कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर 5G अनुभव प्रदान करता है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord 3 का लॉन्च है करीब, कैसे होंगे स्पेक्स और किस कीमत में आएगा डिवाइस?
इसके अलावा, Galaxy M14 5G Samsung Knox, Voice Focus, Samsung Wallet आदि से लैस सिक्योर फ़ोल्डर को सपोर्ट करेगा जो सैमसंग वन यूआई के लिए यूनिक हैं। यह एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। सैमसंग ने इसे दो जनरेशंस के ओएस अपग्रेड्स और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। कंपनी ने कहा है कि Galaxy M14 5G को अमेज़न, सैमसंग ऑनलाइन और कुछ चुनिंदा रीटेल आउटलेट्स पर लॉन्च किया जाएगा।
इससे पहले सैमसंग ने हाल ही में अपनी A-सीरीज में दो ने मॉडल्स Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G शामिल किए थे। Galaxy A54 5G को ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफ़ाइट और ऑसम वाइलेट कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह 128GB और 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आता है और दोनों के साथ 8GB रैम मिलती है। इनकी कीमत क्रमश: Rs 38,999 और Rs 40,999 है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy S22 Plus पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, कर सकेंगे 59000 रुपये की बचत
Galaxy A34 5G को ऑसम लाइम और ऑसम ग्रेफ़ाइट के अलावा ऑसम सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। यह भी 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इन कन्फ़िगरेशंस की कीमत क्रमश: Rs 30,999 और Rs 32,999 है।