digit zero1 awards

Samsung Galaxy J5 2017 को मिला FCC सर्टिफिकेशन

Samsung Galaxy J5 2017 को मिला FCC सर्टिफिकेशन
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy J5 2017 तीन वेरियंट (SM-J530GM, SM-530YM/DS और SM-J530GM/DS) में लॉन्च होगा.

Samsung Galaxy J5 2017 एक मिड क्लास स्मार्टफ़ोन है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं. अभी कुछ समय पहले ही Samsung Galaxy J5 2017 को वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला था. साथ ही यह गीकबेंच और GFXबेंच पर भी नज़र आया था. 

साथ ही अभी कुछ समय पहले इस फ़ोन की एक कथित तस्वीर भी ऑनलाइन लीक हुई थी और अब इस फ़ोन को FCC का सर्टिफिकेशन मिल गया है. जिससे उम्मीद कि जा रही है कि यह स्मार्टफ़ोन निकट भविष्य में बाज़ार में दस्तक देगा. 

इस ताज़ा लिस्टिंग से पता चला है कि, Samsung Galaxy J5 2017 तीन वेरियंट (SM-J530GM, SM-530YM/DS और SM-J530GM/DS) में लॉन्च होगा. पिछले साल सैमसंग ने Galaxy J5 2016 को अप्रैल में पेश किया था. लेकिन उम्मीद है कि इस साल यह मई में लॉन्च होगा. वैसे अब इसकी उम्मीद ज्यादा इस लिए भी लग रही है क्योंकि अब इसे FCC सर्टिफिकेशन मिल गया है. किसी भी डिवाइस के लॉन्च होने से पहले यह एक आखिरी सर्टिफिकेशन होता है.

इससे पहले सामने आ चुके लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy J5 2017 में Exynos 7870 चिपसेट ओक्टा-कोर CPU के साथ मौजूद होगा. साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसके फ्रंट और बेक कैमरा 12 मेगापिक्सल के होंगे. यह फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo