Samsung ने Galaxy A8 (2018) और Galaxy J7 Prime के लिए जारी किया नया अपडेट

Updated on 13-Apr-2018
HIGHLIGHTS

Galaxy A8 (2018) और Galaxy J7 Prime के लिए जारी हुए अपडेट्स का बिल्ड नंबर क्रमशः A530FXXU2ARD1 और G610FXXU1BRC1 हो।

Samsung ने अपने Galaxy A8 (2018) और Galaxy J7 Prime के लिए अप्रैल सिक्योरिटी पैच रिलीज़ किया है और यह नया अपडेट सिक्योरिटी सम्बंधित समस्याओं के लिए फिक्स लाता है। Galaxy A8 (2018) और Galaxy J7 Prime के लिए जारी हुए अपडेट्स का बिल्ड नंबर क्रमशः A530FXXU2ARD1 और G610FXXU1BRC1 हो। 

Galaxy A8 के अपडेट को ज़्यादा दिलचस्प समझा रहा है, इस अपडेट में स्क्रीन सेंसिटिविटी को बदलने का विकल्प भी शामिल किया गया है और यह इम्प्रूव्ड कैमरा भी ऑफर करता है। आप अपनी स्क्रीन की सेंसिटिविटी बदलने के लिए सेटिंग्स में जाकर एडवान्स फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Paytm मॉल पर इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

इस अप्रैल सिक्योरिटी पैच को डाउनलोड करने के लिए सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प पर जाना होगा। अगर अभी आप अपने फोन में यह अपडेट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो इस अपडेट के ग्लोबल रोल आउट का इंतज़ार कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A8 2018 64GB स्मार्टफोन 5.6 इंच IPS LCD के साथ आता हैं। इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2220 पिक्सेल हैं। फ़ोन में 1.9 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 4 GB रैम के साथ आता है। Samsung Galaxy A8 2018 64GB एंड्राइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

इसके अलावा फ़ोन में 64GB स्टोरेज मौजूद है और यह डिवाइस  3000 mAh की बैटरी ऑफर करता है। फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है और सेल्फी की बात करें तो इसमें 16 + 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नोट: फीचर्ड इमेज Galaxy A8 2018+ की है

Via

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :