कंपनी ने अपने Samsung Galaxy A7 2017 स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड नूगा अपडेट शुरू किया है. Samsung ने भारत में इस साल की शुरुआत में एंड्राइड 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Galaxy A7 2017 लॉन्च किया था. यह नूगा अपडेट नए वर्जन A720FXXU2BQGB के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट नूगा अपडेट के साथ GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है और डिवाइस ने नूगा के साथ-साथ Wifi सर्टिफिकेशन भी रिसीव कर लिया है.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
Galaxy A7 2017 के लिए यह लेटेस्ट एंड्राइड नूगा अपडेट थाईलेंड में उपलब्ध है. इस अपडेट में डुअल मेसेंजर फीचर भी शामिल किया गया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन में सोशल नेटवर्किंग साईट के दो एकाउंट्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह अपडेट लगभग 1394.40MB साइज़ में उपलब्ध है. आप इस अपडेट को मेनुअली भी चेक कर सकते हैं, उसके लिए आप यह स्टेप्स फॉलो करें, सेटिंग्स->अबाउट फ़ोन->सॉफ्टवेर अपडेट. अपडेट के लिए आपका फ़ोन 50% चार्ज होना चाहिए और Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्टेड होना चाहिए.
एंड्राइड नूगा कई नए फीचर्स लाता है जैसे, स्प्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग, कस्टमिज़ेबल क्विक सेटिंग, इम्प्रूव्ड गूगल कीबोर्ड, एन्हेंस्ड नोटीफ़िकेशंस और रीसेंट एप्लीकेशन विंडो. इसके अलावा, नया एंड्राइड OS वर्जन रीसेंट बटन पर ‘डबल टेप’ के एक फीचर के साथ आता है, जहाँ से आप दो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लीकेशन पर स्विच कर सकते हैं. इसकी लम्बी बैटरी लाइफ के लिए एंड्राइड नूगा ‘डोज़ ओंन दा गो’ नाम का एक फीचर लाता है.
अभी तक की जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy A7 2017 में 5.7 इंच की फुल HD सुपर AMOLED 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है. यह हैंडसेट ओक्टा-कोर 1.9 GHz एक्सीनोस 7880 प्रोसेसर और माली- T830MP3 GPU से लैस है. यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात की जाए तो, Galaxy A7 2017 में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ f/1.9, 27mm, ऑटोफोकस, LED फ़्लैश, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर मौजूद हैं और सेल्फी तथा वीडियो चैट के लिए इसमें f/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3600mAh की बैटरी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है. यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS, NFC और USB टाइप-C ऑफर करता है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 156.8 x 77.6 x 7.9 mm है.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!