Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ की स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ की स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

Samsung की Poland ओफ्फिशियल वेबसाइट पर Galaxy A6+ को SM-A605FN/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और वेबसाइट से पता चलता है कि ये दोनों स्मार्टफोंस Samsung की मिड-रेंज केटेगरी में शामिल किए जाएँगे।

Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Samsung की Poland ओफ्फिशियल वेबसाइट पर Galaxy A6+ को SM-A605FN/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और वेबसाइट से पता चलता है कि ये दोनों स्मार्टफोंस Samsung की मिड-रेंज केटेगरी में शामिल किए जाएँगे। हाल ही में FCC ने इन दोनों स्मार्टफोन स्की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया था।

Samsung की Poland वेबसाइट पर कंपनी से अनजाने में इस अनअनाउन्स्ड फोन की डिटेल्स अपलोड हो गई थी। Dutch वेबसाइट GalaxyClub के अनुसार, यह लिस्टिंग आगामी Galaxy A6+ के डुअल-सिम वेरिएंट की है। इसके अलावा लिस्ट में कोई अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है।Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

हालाँकि, पिछले महीने FCC पर ये दोनों स्मार्टफोंस Galaxy A6 और Galaxy A6+ आई डी A3LSMA600FN और A3LSMA605FN के रूप में देखे गए थे। लिस्टिंग के अनुसार Galaxy A6 में एक्सिनोस 7870 SoC और 3GB रैम मौजूद होगी। इसके अलावा, यह भी उम्मीद है कि यह फोन एंड्राइड ओरियो के साथ मिलकर Samsung Experience 9.0 पर काम करेगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

प्रीमियम Galaxy A6+ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC और 4GB रैम से लैस होगा। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A6 रेंज में फिजिकल बटन मौजूद नहीं होगा, इसकी जगह ऑनस्क्रीन नेविगेशन कंट्रोल फीचर मौजूद होगा। इन डिवाइसेज़ में इनिफिनिटी डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 होगा। अभी इन डिवाइसेज़ की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इन फोंस के जल्द पेश किए जाने की उम्मीद है।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo