Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G दक्षिण कोरियाई जायंट की ओर से लेटेस्ट मिड-रेंज पेशकाश के तौर पर 16 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले यूट्यूबर TD Review ने दोनों स्मार्टफोन्स की अनबॉक्सिंग विडियो पोस्ट की है। Galaxy A54 5G को हम व्हाइट फिनिश में देख सकते हैं, जबकि Galaxy A34 5G को मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा गया है। ये शेड्स फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज़ के सटल और डल पेंट जॉब्स से बहुत अलग हैं। आइए इन विडियोज़ पर एक नज़र डालते हैं।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
आगामी गैलेक्सी ए-सीरीज के स्मार्टफोन्स की लीक्ड अनबॉक्सिंग विडियोज़ वियतनामी यूट्यूब चैनल TD Review पर पोस्ट की गई हैं। विडियोज़ की शुरुआत डिवाइसेज़ की पतली पैकेजिंग के प्रदर्शन से होती है, जिसका मतलब है कि बॉक्स के अंदर चार्जर्स नहीं हैं। Galaxy A54 5G मेटल की साइड्स के साथ बैक पर पेस्टल मिंट ग्रीन कलर दिखाता है। वहीं दूसरी ओर, ऐसा प्रतीत होता है कि Galaxy A34 5G साइड पर सिल्वर फिनिश के साथ ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
दोनों डिवाइसेज़ एक जैसे उभरे हुए ट्रिपल कैमरा सेटअप, फ्लैश प्लेसमेंट और फॉर्म फैक्टर के कारण पीछे की तरफ से अस्पष्ट हैं। हालांकि, डिवाइसेज़ डिस्प्ले के मामले में अलग हैं। Galaxy A54 5G को सेल्फ़ी कैमरा के लिए सेंटर पर पंच-होल कटआउट के साथ देखा गया है, जबकि Galaxy A34 5G में 202 में एक वॉटरड्रॉप नॉच है।
मीडिया मार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी की लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच की एफ़एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन के कोर पर 6GB/8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज और 1TB तक माइक्रोSD कार्ड्स सपोर्ट के साथ एक ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 1380 चिपसेट है। जहां तक कैमरों की बात है, हैंडसेट 50MP + 12MP + 5MP रियर कैमरा सेटअप और एक 32MP सेल्फ़ी कैमरा से लैस है। अन्य फीचर्स में एंड्रॉइड 13, 5000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और पानी और धूल से प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग शामिल है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी की मीडिया मार्ट लिस्टिंग में भी इन सभी की जानकारी दी गई है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच की एफ़एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है। फोन 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 द्वारा संचालित है। यह एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बूट होता है और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी द्वारा संचालित है। फोन के ऑप्टिक्स के विभाग में 48MP + 8MP + 5MP रियर सेटअप और एक 13MP फ्रन्ट कैमरा है। इसमें एक ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला