नीदरलैंड के अनलॉक और अनब्रांडेड डिवाइस के लिए दिसम्बर अपडेट जारी किया जा चुका है. अगले कुछ दिनों में यह अपडेट अन्य देशों में भी उप्लाब्ध हो जाएगा.
गूगल ने Nexus और Pixel डिवाइसेज़ के लिए दिसम्बर सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है और सैमसंग भी इसे फॉलो करते हुए इस लिस्ट में शामिल हो गया है. यह आश्चर्य वाली बात हो सकती है कि कोरियाई कंपनी का पहला हैंडसेट जिसे नया सिक्योरिटी अपडेट मिल रहा है वो S8 या Note 8 नहीं बल्कि सैमसंग का मिड-रेंज डिवाइस (मोबाइल वर्ल्ड स्टैण्डर्ड अनुसार काफी पुराना) Galaxy A5 (2016) है.
नीदरलैंड के अनलॉक और अनब्रांडेड डिवाइस के लिए दिसम्बर अपडेट जारी किया जा चुका है. अगले कुछ दिनों में यह अपडेट अन्य देशों में भी उप्लाब्ध हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के फ्लैगशिप्स के लिए भी रिलीज़ का यही समय है.
अगर आप A5 (2016) इस्तेमाल करते हैं और आपको अपडेट नोटिफिकेशन मिला है तो यह 196MB का हो सकता है. नया सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने के बाद आप A510FXXU4CQL1 और 1 दिसम्बर सिक्योरिटी पैच लेवल पर होंगें. सैमसंग का कहना है आपको यहाँ चार्जिंग स्टेबिलिटी में सुधार एक साथ पूरी परफॉरमेंस में भी सुधार देखने को मिलेगा.
अक्टूबर सिक्योरिटी अपडेट के बाद से ही इस डिवाइस में Wi-Fi कनेक्शन के साथ समस्या रही है. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि दिसम्बर अपडेट के साथ इस समस्या को भी ठीक किया गया है या नहीं.