Samsung ने बिना चार्जर के ही लॉन्च किया नया Galaxy A13 4G स्मार्टफोन, यूजर्स की बढ़ गई चिंता
Samsung ने अपने Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडिया के बाजार के अलावा यूरोप के कई बाजारों में लॉन्च कर दिया था
हालांकि अब इस फोन को बिना चार्जर के US के मार्किट में भी लॉन्च कर दिया गया है
सैमसंग गैलेक्सी A13 4G की कीमत 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 189.99 डॉलर है
Samsung ने अपने Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडिया के बाजार के अलावा यूरोप के कई बाजारों में लॉन्च कर दिया था। इस फोन के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A12 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है। हालांकि अब इस फोन को बिना चार्जर के US के मार्किट में भी लॉन्च कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे Vi ऐप से ढूंढ पाएंगे नौकरी, साथ ही सरकारी नौकरी के लिए कर सकेंगे तैयारी
US में सैमसंग गैलक्सी ए13 4जी की कीमत क्या है?
सैमसंग गैलेक्सी A13 4G की कीमत 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 189.99 डॉलर है। हालाँकि, इसे ट्रेड-इन के साथ 124.99 डॉलर की सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन मासिक किस्त विकल्पों में भी उपलब्ध है, जो 36 महीनों के लिए 3.48 डॉलर प्रति माह से शुरू होता है।
Samsung Galaxy A13 Specs
सैमसंग गैलेक्सी ए13 (Samsung Galaxy A13) में 6.6 इंच का एफएचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन को पॉवर देना 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और हुड के नीचे एक अनाम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.2GHz + 2GHz) है (हालांकि पिछली गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस Exynos 850 पर चल रहा था)। यह डिवाइस Android 12 पर आधारित सैमसंग के लेटेस्ट वन UI 4.1 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ Moto G22 भारत में हो गया है लॉन्च, Flipkart पर सेल में आएगा डिवाइस
बैक के लिए, सैमसंग गैलेक्सी ए13 में 50MP f / 1.8 मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप है। सेल्फी कैमरा में 8MP f/2.2 यूनिट दिया गया है। यहाँ आपको विशेष रूप से बता देते हैं कि, यूएस में A13 4G चार्जिंग अडैप्टर के साथ नहीं आता है।
यह भी पढ़ें: RRR बहुत जल्द वर्ल्डवाइड क्रॉस करेगी 1000 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile