आसुस के भविष्य से जुड़े मामलों पर बात करते हुए आसुस के चीफ एग्जीक्यूटिव जेरी शेन ने कहा कि आने वाले सभी ज़ेनफोंस में स्नेपड्रैगन 615 SoC होगा.
आसुस के चीफ एग्जीक्यूटिव जेरी शेन ने कहा कि भविष्य में अब जितने भी आसुस ज़ेनफ़ोन बाज़ार में आयेंगे उन सभी में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर होगा. उन्होंने इस बात का खुलासा टेक्नोलॉजी वेबसाइट युगाटेक से बात करते हुए किया. (इसका विडियो आपको नीचे दिखेगा.)
इसके साथ ही इन्होंने ज़ेनफ़ोन के लिए कंपनी की योजनाओं और नीतियों पर भी प्रकाश डाला है. जो सबसे बड़ी बात कही जा सकती है वह है कि आसूस एप्पल की नाम की प्रथा या चलन को अपनाने वाला है, यह यह भी कह सकते हैं कि वह अब से इसे फॉलो करेगा, जो सीधे तौर पर यहाँ देखा जा सकता है कि कम्पनी अगले साल आसुस ज़ेनफ़ोन 3 लॉन्च करने वाली है. इसके साथ कम्पनी हर साल एक बड़ा लॉन्च करने वाली है, पर हर छः महीने में एक वृद्धि सम्बन्धी अपग्रेड रिलीज़ करेगी.
क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर को अपने फोंस में लाने के बाद आसुस श्याओमी से टक्कर लेने वाला है, जिसने हाल ही में अपना मी 4आई लॉन्च किया है इसी प्रोसेसर के साथ.