अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए आपने आज तक बहुत से तरीके अपनाए होंगे जैसे अपना पसंदीदा पैटर्न, पिन, अपना वॉइस सेंपल भी शायद आपने अपने स्मार्टफ़ोन को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किया होगा पर अब आप इस नई तकनीक के बारे में सुनते ही कहेंगे…क्या ऐसा भी हो सकता है. और यह नई तकनीक एक नए स्मार्टफ़ोन में आने वाली है जिसे आप अपनी आंखों के मूवमेंट से अनलॉक कर सकेंगे. जापान की फुजित्सु कंपनी अगले माह एक ऐसे अनोखे और शानदार स्मार्टफोन को बाज़ार में उत्तरने वाली है जिसे आप अपनी आंख की मदद से भी अनलॉक कर पाएंगे.
'द टेलीग्राफ' में छपी एक खबर के अनुसार यह स्मार्टफोन, जापान में जल्द ही लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफ़ोन आइरिस तकनीकी से लैस होगा, साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यूजर्स इस डिवाइस को अपनी एक नजर से भी चला सकेंगे. जैसे आप जिस कंपनी में काम करते हैं उसमें आपकी बॉयोमीट्रिक्स मशीन आपके फिंगरप्रिंट्स को अपने डाटा में सेव कर लेती है ठीक उसी तरह यह नई तकनीक भी काम करने वाली है. यह इसे इस्तेमाल करने वाले की आँखों के पैटर्न को अपने डेटाबेस में सेव कर लेगी और फिर यह केवल आपकी आँखों के इशारे पर ही काम करेगी. यह तकनीक एक ऐसी अनोखी तकनीक है जिसके बारे में हम सभी बड़े उत्सुक हैं. और देखना चाहते हैं कि आखिर यह सच है कि ऐसे ही अफवाहें उड़ाई जा रही है. पर आप जल्द ही जापान के बाजारों में इस आइरिस तकनीक से लैस स्मार्टफोंस को देखेंगे, हमें भी इस स्मार्टफ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.
दरअसल, अगर इसे बारीकी से देखें तो यह कमाल इन्फ्रारेड फ्रंट कैमरे का है. इन्फ्रारेड LED लाइट से यूजर की आंखों में चमक पड़ती हैं और फिर यह काम करना आरम्भ कर देती है और इसके साथ ही यह यूजर की आँखों के पैटर्न को सेव कर लेती है. जापान में यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है और फिर से भारत में भी जल्द ही लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. अब देखना यह है कि यह कब भारतीय बाज़ार में अपने कदम रखता है और कितना कारगर साबित होता है. आप इस स्मार्टफ़ोन और इस तकनीक के बारे में क्या सोचते हैं हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बताएं.