13 से 16 मई तक अमेज़न इंडिया पर चलेगी OnePlus 6 की ‘फ़ास्ट AF’ सेल
OnePlus 6 16 मई को लन्दन में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाना है और इसके बाद अगले ही दिन यानी 17 मई को भारत और चीन में यह फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 6 के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च ऑफर्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। 13 से 16 मई के दौरान होने वाली OnePlus 6 की फ़ास्ट AF सेल में आप 1,000 रूपये तक पा सकते हैं।
इसके लिए आपको अमेज़न इंडिया का ई-गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा जिसकी कीमत 1,000 रूपये है और आप OnePlus 6 का गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं। ऐसा करने से आप डिवाइस की प्री-बुकिंग कर पाएंगे और साथ ही तीन महीने की एक्सटेंडेड वारंटी के लिए भी योग्य हो जाएंगे। इसके अलावा, 12 जून को आपके अमेज़न पे वॉलेट में 1,000 रूपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त हो जाएगा।
आप OnePlus 6 के चेकआउट पर प्रमोशन कॉड्स सेक्शन में गिफ्ट कार्ड कॉड को इस्तेमाल कर सकते हैं या गिफ्ट कार्ड को अपने अमेज़न पे बैलेंस अकाउंट में ऐड कर सकते हैं और अमेज़न इंडिया पर OnePlus 6 या कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। OnePlus 6 अमेज़न प्राइम मेम्बर्स के लिए 21 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा और 22 मई से सभी ग्राहकों के लिए सेल शुरू होगी।
13 मई से आप अमेज़न के OnePlus 6 फ़ास्ट AF पेज पर जा सकते हैं। वहां आपको 1,000 रूपये का डिनोमिनेशन और OnePlus 6 गिफ्ट कार्ड चुनना होगा। इसके बाद आपके मेलबॉक्स में गिफ्ट कार्ड प्राप्त होगा। जब सेल शुरू होगी तो आप गिफ्ट कार्ड का उपयोग कर के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
ध्यान देना होगा कि अमेज़न इंडिया ई-गिफ्ट कार्ड या अमेज़न पे बैलेंस का उपयोग प्रोडक्ट को EMI या पे ऑन डिलीवरी विकल्प पर खरीदने के दौरान नहीं कर सकते हैं। अगर आप इन विकल्पों के आधार पर डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो गिफ्ट कार्ड उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालाँकि आप किसी अन्य खरीदारी पर गिफ्ट कार्ड और कैशबैक उपयोग कर सकते हैं।
साथ ही योग्यता का मापदंड यह भी है कि OnePlus 6 गिफ्ट कार्ड और स्मार्टफोन एक ही अमेज़न इंडिया अकाउंट से खरीदना होगा। अन्यथा आप कैशबैक और एक्सटेंडेड वारंटी के लिए योग्य नहीं होगे। OnePlus 6 16 मई को लन्दन में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाना है और इसके बाद अगले ही दिन यानी 17 मई को भारत और चीन में यह फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया जाएगा।