अब फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन पर उपलब्ध होगी कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इसके साथ ही महज 251 रूपए में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने दावों के नकारात्मक आंकलनों को देखते हुए ग्राहकों के पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी रिंगिंग बेल्स ने भारत में हाल ही में अपना नया और दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन फ्रीडम 251 पेश किया था. इस स्मार्टफ़ोन को बुक करने के लिए कंपनी ने फ़ोन के नाम से ही एक वेबसाइट भी शुरू की थी. अब खबर ये हैं कि कंपनी ने अपने नए फ़ोन फ्रीडम 251 पर ‘कैश ऑन डिलिवरी’ की सुविधा शुरू कर दी है. इसे पहले इस फ़ोन को बुक करने पर आपको फ़ोन की डिलिवरी से पहले ही पूरा पेमेंट करना पड़ता था.

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बारे में फ्रीडम251 की बुकिंग साइट पर ही जानकारी दी है. कंपनी ने यहाँ कैश ऑन डिलिवरी के बारे में भी जानकारी दी है.

इसके साथ ही महज 251 रूपए में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने दावों के नकारात्मक आंकलनों को देखते हुए ग्राहकों के पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने बताया, ‘‘हमें लेकर आसपास बहुत ज्यादा नकारात्मकता थी, इसलिए हमने फोन देने के बाद ही अपने ग्राहकों से पैसे लेने का फैसला किया है. जिन्होंने फोन बुक करने के लिए पैसे दिए हैं, हम उन्हें वापस लौटा रहे हैं और हम ‘कैश ऑन डिलिवरी’ का विकल्प दे रहे हैं.’’

आपको बता दें कि, लगभग 30 हज़ार लोगों ने फ्रीडम 251फोन के बुकिंग के पैसे दिए हैं और 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. इसके धन का भुगतान सीसीएवेन्यू और पेयूबिज के माध्यम से हुआ है.

इसे भी देखें: लावा टू-इन-वन ट्विनपैड लॉन्च, विंडोज 10 से लैस

इसे भी देखें: LG G5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Connect On :