हुवावे ने इंडिया में अपने नए 4 स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारा है. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचने की योजना बना रही है. और कंपनी ने इसे अपना टारगेट भी बनाया है. ये 4 नए स्मार्टफोंस हैं, Y336, Y541 और Y625 ये तीनों स्मार्टफोंस हुवावे की Y सीरीज़ के स्मार्टफोंस हैं इसके अलावा कंपनी ने एक और स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारा है जो इस प्रकार हैं, G620s जो कि G सीरीज़ से है. इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 5,499 और Rs. 9,499 के बीच है और यह लगभग 1,000 रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचे जायेंगे. यह स्मार्टफोंस हुवावे की हॉनर सीरीज़ से अलग ऑफलाइन माध्यम से बेचे जायेंगे जबकि होनर को ऑनलाइन माध्यम से बेचा जा रहा है.
हुवावे की ऑफलाइन प्रेस रिलीज़ से शुरुआत करते हैं, हुवावे के इंडिया में टेलीकम्युनिकेशन के प्रेसिडेंट एलन वांग ने कहा कि, “2015 के पहले हाल्फ में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद और लगभग अपने 50 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेचने के बाद हमें दुनिया के 3 नंबर पर आने के बाद हमने इंडिया में हुवावे ब्रांड सीरीज़ को लॉन्च किया है. सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि आपको यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर आसानी से मिलेंगे. हुवावे हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को बढ़िया स्मार्टफ़ोन या प्रोडक्ट सर्वे करना चाहता है.”
हुवावे ने इसके अलावा यह भी कहा है कि मिड-रेंज स्मार्टफोंस का लॉन्च दुनिया भर के प्रीमियम रेंज को देखते हुए किया गया है. इसके माध्यम से हुवावे के फंस को भारत में अच्छे स्मार्टफोंस मिलेंगे. और उन्हें चीयर करने के भी अवसर प्रदान होंगे. यह स्मार्टफ़ोन बजट रेंज में बढ़िया स्मार्टफोंस कहे जा सकते हैं. इन चार स्मार्टफोंस में से G620s सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन कहा जा सकता है अगर इस स्मार्टफ़ोन की स्पेक्स पर ध्यान दें तो.
आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर, हुवावे के G620s में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और एड्रेनो 306 GPU भी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 4.4.2 किटकैट के साथ हुवावे का इमोशन यूआई 3.0 है और यह इसी पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल रियर और 2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720 पिक्सेल की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिल रही है.