हाजिर है फोल्डेबल स्मार्टफोन का मेनस्ट्रीम मोमेंट

हाजिर है फोल्डेबल स्मार्टफोन का मेनस्ट्रीम मोमेंट

Samsung Electronics, MX बिजनेस प्रेसीडेंट और हेड Dr TM Roh ने अपने मोबाईल अनुभव के अगली जनरेशन को सामने लाने से पहले अपने एडिटोरियल में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोंस की परफॉरमेंस के बारे में कुछ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, मैंने अपना पूरा करियर एक इंजीनियर के रूप में काम किया है, और मैंने सैमसंग में ऐसे कई इनोवेशन देखे हैं जिन्होंने उन सीमाओं को हमेशा और बढ़ाया है, जिनके लिए स्मार्टफोन जाने जाते थे I हमारा अभियान है, और हमेशा से रहा है, ऐसी प्रौद्योगिकी तैयार करना जो लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाए। दस साल पहले हमने एक ऐसी चीज को आधार बना कर एक क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी तैयार करने की शुरुआत की थी, जो हर स्मार्टफोन की पहचान हुआ करती थी – एक फ्लैट आयताकार डिस्प्ले। हमने अपने आप से एक साधारण सा सवाल पूछा – हम कैसे एक साथ सब कुछ संभव बना सकते हैं – एक बड़ी स्क्रीन के साथ बेहतर पोर्टेबिलिटी?   

हमने न सिर्फ एक नया आकार गढ़ने के लिहाज से डिजाइन में अवसर देखा, बल्कि एक ऐसा नया अनुभव तैयार करने का भी मौका तलाशा जो एक स्मार्टफोन से इससे पहले कभी हासिल नहीं किया जा सका था। कई तकनीकी बाधाओं को पार करते हुए, हमने 2019 में पहली बार सफलतापूर्वक फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया, जिसके बाद से हमारी इंडस्ट्री का भविष्य हमेशा के लिए बदल गया।

यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होगा OnePlus Nord Buds CE, मिली ये जानकारी

पिछले साल, हमने पूरी दुनिया में लगभग 1 करोड़ फोल्डेबल स्मार्टफोन की शिपिंग देखी। यह 2020 की तुलना में इंडस्ट्री की 300% की बढ़त थी और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह तेज ग्रोथ जारी रहेगी। हम उस क्षण पर पहुंचने को हैं जहां फोल्डेबल डिवाइस विस्तृत उपयोग में आने लगे हैं और कुल स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी का दावा कर रहे हैं।

इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल ने मोबाइल डिवाइस इस्तेमाल करने के हमारे तरीके को बदल दिया है और पूरी दुनिया में यूजर्स को एक बेहतर जीवनशैली जीने में मदद कर रही है।

विकसित होती नई लाइफस्टाइल के साथ एक नई विरासत का उद्भव

दुनिया पहले किसी भी दौर की तुलना में अभी ज्यादा कनेक्टेड और तेज है। काम और खेल एक साथ मिल गए हैं, और फिजिकल तथा डिजिटल दुनिया के बीच की लकीर धुंधली पड़ गई है। हम जहां काम करते हैं, मनोरंजन, सेहत और कई दूसरी बातों के लिए जाते हैं, वे सब एक जगह में समाहित हो गई हैं – हमारा फोन। ऐसे में हमारे यूजर्स को एक ऐसा डिवाइस चाहिए जो उनकी रोजाना की जरूरतों में हमारी मदद कर सके।

गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी फ्लिप इस लिहाज से बिलकुल सही हैं। पिछले साल 70% गैलेक्सी फोल्डेबल यूजर्स ने दुनिया को एक दूसरे नजरिए से देखने में मदद पाने के लिए फ्लिप का रुख किया। फ्लिप यूजर्स एक ऐसे डिवाइस को पसंद करते हैं जो आत्म-अभिव्यक्ति के लिए बनाया गया है, चाहे अपने डिवाइस में मौजूद चटख रंगों के विकल्प का चुनाव करना हो या फ्लेक्स मोड के साथ एक नए तरीके से तस्वीरें लेना हो।

samsung foldable phone

फोल्ड के साथ एक अलग अनुभव हासिल होता है। पिछले साल गैलेक्सी फोल्डेबल के हर तीन में से एक यूजर ने इस बेहतरीन उत्पादकता वाले डिवाइस को चुना, जिसने उन्हें हाइपर-कनेक्टेड, निजी कम्प्यूटिंग की सुविधा के साथ और ज्यादा काम करने में सक्षम बनाया। फोल्ड इस्तेमाल करने वाले एक साथ कई काम करने (मल्टीटास्किंग) की इसकी क्षमता को पसंद करते हैं, जो इसकी स्क्रीन के दोगुना हो जाने से हासिल होती है। इससे ज्यादा काम पहले की तुलना में तेज गति से हो पाता है।

दोनों फोल्डेबल के यूजर्स ने, जो हमने तैयार किया, उसे उत्साह से स्वीकार किया है। उनकी प्रतिक्रिया हमारे लिए आगे बढ़ने की सबसे बड़ी प्रेरणा रही है और इसीलिए हम मोबाइल इनोवेशन के लिए नई संभावनाएं तलाशने की यात्रा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Prime Day शुरू होने में अब बचे हैं कुछ ही घंटे, iPhone 13 और अन्य iPhones पर मिलेंगे धाकड़ ऑफर

इस साल हमने हर बारीकी पर काम किया है और आगे बढ़े हैं जिससे व्यवहार को बदल देने वाले इन डिवाइसेज के माध्यम से आने वाले नए अनुभवों के द्वार खुले हैं। मैं लोगों को इस नए फोल्डेबल के जरिए अपनी मनपसंद चीजों को करने के लिए नए तरीके तलाशते हुए देखने के लिए बहुत रोमांचित हूं।

निश्चित रूप से, मोबाइल श्रेणी में लगातार नए इनोवेशन लाने में हमारे साझेदारों की भागीदारी और हमारे साझा संकल्प के बिना संभव नहीं हो पाता। हम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कैरियर साझेदारों सहित इंडस्ट्री की अगुवा कंपनियों के साथ मिलकर उन अनुभवों की शृंखला को और विस्तृत करने पर काम कर रहे हैं, जो फोल्डेबल इकोसिस्टम के माध्यम से संभव है।

लोग कहीं से भी क्या कुछ कर सकते हैं, इस संभावना की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है

तीन साल पहले गैलेक्सी फोल्डेबल को सिर्फ एक शब्द से समझा जा सकता थाः क्रांतिकारी। हालांकि बहुत जल्द ही यह साफ हो गया कि इसका बेजोड़, लचीला डिजाइन आधुनिक जीवनशैली के लिए बिलकुल सटीक है। नतीजतन, तीन साल पहले जो एक विशिष्ट वर्ग की पसंद हुआ करता था, वही अब लाखों की प्राथमिकता बन गया है।

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे 23 जुलाई से लाइव, Blaupunkt स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त छूट

10 अगस्त को हमारे आगामी अनपैक्ड में आप देखेंगे कि हमारे इनोवेशन का प्रभाव सिर्फ यह नहीं है कि तकनीक क्या कर सकती है। यह इस बारे में है कि हम क्या कर सकते हैं। एक बार फिर हमने अपनी प्रेरणा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत – गैलेक्सी यूजर्स से ली है – ताकि हम उस सीमा को और आगे खिसका सकें जिसे अब तक संभव माना जाता है।

कार्यक्षमता और आत्म-अभिव्यक्ति दोनों के लिए एक अल्टीमेट टूल के तौर पर हमारे नए सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल की क्षमता को दिखाने के लिए मैं बेचैन हो रहा हूं। अब आप उससे भी कहीं ज्यादा कर सकते हैं, जो अब तक आपने संभव माना था, और ये सब आप एक साथ, एक डिवाइस पर कर सकते हैं। तो तैयार हो जाइए अपनी दुनिया को विस्तार देने के लिए।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo