फ्लिपकार्ट (Flipkart) की इस साल की आखिरी सेल आ गई है। स्मार्टफोन इयर एंड सेल (Smartphone Year End sale) अब लाइव हो गई है और इस दौरान कई फोंस को बैंक ऑफर के साथ सस्ते से सस्ते दामों में पेश किया जा रहा है। सेल के अलावा, कंपनी सेल के दौरान एक्स्चेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI, Flipkart Smart Upgrade को पेश किया जा रहा है। सेल 30 दिसंबर तक चलने वाली है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती
एप्पल (Apple) का iPhone 12 mini 64GB के साथ Rs 41,119 में मिल रहा है। डिवाइस में 5.4 इंच की स्क्रीन दी गई है और यह Apple A14 Bionic चिपसेट व 5G सपोर्ट के साथ आया है। डिवाइस को MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।
Flipkart Smartphone Year End सेल के दौरान, ग्राहकों को Motorola Edge 20 Fusion को Rs 21,499 के बजाए Rs 20,999 में सेल किया जा रहा है। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 108MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा Tecno Spark 8 Pro, ट्वीट से हुआ डिज़ाइन और लॉन्च का खुलासा
Vivo का लेटेस्ट कैमरा फोन Vivo X70 Pro के 128GB वेरिएंट को Rs 46,990 में सेल किया जा रहा है। डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा, 6.56 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1200 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 4,450mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo का Reno 6 Smartphone Year End सेल के दौरान Rs 29,990 में मिल रहा है। फोन में 6.43 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme GT Master Edition 6.43 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G द्वारा संचालित है और इसे Rs 25,999 में सेल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio Happy New Year 2022 offer: Jio ने दिया यूजर्स को शानदार तोहफा
अगर आप Mi 11 Lite को खरीदने की सोच रहे हैं तो डिवाइस को Rs 21,999 में सेल किया जा रहा है जिसकी MRP Rs 24,999 है। फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और यह 4,250mAh बैटरी व ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC द्वारा संचालित है।