Flipkart Sale में 30,000 रुपये वाला POCO F6 और Moto Edge 50 मॉडल्स मिलेंगे इतने से प्राइस में, अन्य फोन्स पर भी धमाका डील
भारत में जल्द ही Amazon India की Amazon Sale और Flipkart की Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है। इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन्स पर धमाका डील और ऑफर मिलने वाले हैं। सेल के दौरान ग्राहकों को Pixel 8 Series के साथ साथ POCO F6 और iPhone 15 Series पर भी बेहतरीन डील और ऑफर मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको किस फोन पर क्या डील या ऑफर मिलने वाले हैं।
- POCO F6 स्मार्टफोन को 30,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
- हालांकि, Flipkart Sale में इस फोन को आप केवल और केवल 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- फोन पर बैंक ऑफर के अलावा अन्य कई ऑफर भी मिलने वाले हैं।
- यह एक बेहतरीन फोन है जो आपको Flipkart Sale में सस्ता मिलने वाला है।
Flipkart Sale में अन्य फोन्स पर ऑफर
इसके अलावा आपको बात देते है कि आप सेल में pixel 8 को 40,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन 1 लाख रुपये की कीमत में मिल सकता है। यह जानकारी एक आधिकारिक टीजर के माध्यम से सामने आई है। इसके अलावा Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को आप 19,999 रुपये के ईफेक्टिव प्राइस में खरीद सकते हैं। वहीं, Moto Edge 50 को इस सेल में आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- इसके अलावा Moto Edge 50 Neo को सेल के दौरान आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- यह जानकारी भी एक Flipkart टीजर के माध्यम से मिल रही है।
यह डील और ऑफर देखकर कहा जा सकता है कि आपको कई फोन कई तगड़े डिस्काउंट और ऑफर पर मिलने वाले हैं।
Flipkart की सेल और Vivo, Samsung, iPhone डील्स कब सामने आएंगी?
Flipkart ने यह जानकारी दी है कि Samsung पर 20 सितंबर को, Nothing पर 22 सितंबर को, और iPhones पर 23 सितंबर को डील्स की जानकारी सामने आने वाली है। हालांकि Vivo फोन पर डील्स 19 सितंबर को ही सामने आ चुकी हैं। यदि आप Oppo, Xiaomi, Infinix और Google Pixel फोन की डील्स को खोज रहे हैं तो इनके बारे में आपको जानकारी 21 सितंबर से मिल जाने वाली है। Flipkart की ओर से सेल से पहले ही टीजर के माध्यम से फोन्स पर डील पेश की जा रही हैं।
Flipkart iPhone 13 और iPhone 15 Pro मॉडल्स पर धमाकेदार ऑफर की घोषणा कर रहा है, इसका साफ मतलब है कि नए फोन्स के आने के बाद ऐसा निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि, Reliance Digital स्टोर पहले से ही iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन्स को बहुत कम कीमत पर सेल कर रहा है। आपको जनकैर के लिए अंत में बता देते है कि Flipkart Sale 27 सितंबर से शुरू हो रही है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile