Nothing phone (1) पर करें पूरे 11 हजार की बड़ी बचत, Flipkart लाया है धमाका डील

Updated on 10-Feb-2023
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट Nothing phone (1) पर ₹11,000 का इन्सटेन्ट डिस्काउंट दे रहा है

फोन पर बेहतरीन बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं

सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद हैंडसेट को केवल ₹25,999 में खरीदा जा सकता है

फ्लिपकार्ट Nothing phone (1) पर एक डिसेंट डील ऑफर कर रहा है जो पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। Nothing phone (1) जब लॉन्च हुआ था तो अपने यूनिक डिजाइन के कारण काफी चर्चा में रहा था। स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा Glyph LED स्ट्राइप्स से लैस है।

यह भी पढ़ें: फोन खरीदने से पहले हो रहे हैं कनफ्यूज तो जरूरु देखें ये ऑप्शन

फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन को ₹11,000 के इन्सटेन्ट डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रहा है। आइए इस पूरी डील को डिटेल में देखें। 

Nothing Phone (1) पर फ्लिपकार्ट ऑफर्स

Nothing phone (1) का 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर ₹26,999 की कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि, फोन ₹37,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट ₹11,000 के इन्सटेन्ट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध करा रहा है। 

दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक Nothing phone (1) पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं:

  • अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर ₹1,000 तक की 10% छूट
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर ₹1,000 तक की 10% छूट
  • IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर ₹1,000 तक की 10% छूट
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक

यह भी पढ़ें: बिना चैट खोले पढ़ना चाहते हैं व्हाट्सएप मेसेज? तो बस इन 5 आसान स्टेप्स को करें फॉलो

बैंक ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद आप Nothing phone (1) को ₹25,999 में खरीद सकते हैं। 

Nothing Phone (1) की स्पेसिफिकेशंस

Nothing Phone 1 एक 6.55-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक पंच-होल कटआउट दिया है जिसमें एक 16MP सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन के बैक पर एक ड्यूअल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP+50MP सेंसर्स शामिल हैं जिनकी वीडियो शूटिंग क्षमता 4K30 fps है। 

यह भी पढ़ें: Airtel Vs Jio: 199 रुपये में किसका प्रीपेड प्लान है बेहतर ऑप्शन?

फोन के अंदर, स्नैप्ड्रैगन 778G+ चिपसेट, एंडरोइड 12, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, 4500mAh बैटरी के साथ 33W चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB-C 2.0 पोर्ट शामिल हैं। डिवाइस का वजन 193.5g है और यह IP53 ingress rating के साथ आता है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।  

 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :