फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के पहले दिन के खास ऑफर्स

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के पहले दिन के खास ऑफर्स
HIGHLIGHTS

एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा ख़रीदारी कर के यूजर्स 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं, यह सेल आज से 22 जनवरी तक चलेगी।

Flipkart The Republic Day Sale शुरू हो चुकी है और इस दौरान ई-कॉमर्स प्लैटफ़ार्म कई प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, यह सेल आज यानी 20 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगी। सेल के चलते फ्लिपकार्ट ने एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी कर कई प्रोडक्टस पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पेश किया है जो की क्रेडिट कार्ड्स पर मानी होगा। इसके अलावा कई प्रोडक्टस को नो कोस्ट ईएमआई और बढ़िया एक्स्चेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। कंपनी कई फोंस के साथ बायबैक वेलयू और मात्र 70 रूपये की कीमत में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी ऑफर कर रही है। 

Realme 2 Pro

प्राइस: 18,990 रूपये
डील प्राइस: 16,990 रूपये

Realme 2 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इस डिवाइस के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट को सेल के दौरान 16,990 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां से खरीदें

Realme C1

प्राइस: 8,990 रूपये
डील प्राइस: 6,999 रूपये

Realme C1 में 6.2 इंच की HD+ नौच डिस्प्ले दी गई है जो इसे नए फीचर के साथ सब्स्से किफायती स्मार्टफोन बनाती है। मोबाइल फोन को यूनीबॉडी डिज़ाइन और ग्लोसी बैक पैनल दिया गया है। Realme C1 कम्पनी के कलर OS 5.1 UI  के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर चलता है।  Realme C1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यहां से खरीदें

Samsung Galaxy S8 

प्राइस: 49,990 रूपये
डील प्राइस: 30,990 रूपये

Samsung Galaxy S8 में आपको 5.8-इंच की डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 2960×1440 पिक्सल है और इसका रेश्यो 18:9 है। इस फोन की कीमत पर सेल में 38% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। यहां से खरीदें

Samsung Galaxy On6 

प्राइस: 15,490 रूपये
डील प्राइस: 9,990 रूपये

इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.6-इंच की HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें आपको कंपनी का खुद का Exynos 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इएके अलावा इसमें आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यहां से खरीदें

POCO F1 

प्राइस: 21,999 रूपये
डील प्राइस: 19,999 रूपये

Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल कर रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट दिया गया है। इस चीनी डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो 'लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी' के साथ आता है। यहां से खरीदें

Motorola One Power

प्राइस: 18,999 रूपये
डील प्राइस: 13,999 रूपये

मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। यहां से खरीदें

Nokia 5.1 Plus 

प्राइस: 13,199 रूपये
डील प्राइस: 9,999 रूपये

Nokia 5.1 Plus का डिज़ाइन Nokia 6.1 Plus के समान ही लगता है, डिवाइस में नौच डिस्प्ले, ग्लास डिज़ाइन और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस में 5.86 इंच की HD+ (720×1520) डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस के टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर 2.0GHz हेलिओ P60 चिपसेट के साथ आता है। यहां से खरीदें

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo