फ्लिपकार्ट की आधिकारिक लिस्टिंग दिखाती है कि iPhone 16 सेल के दौरान 67,900 रुपए में उपलब्ध होगा।
सीरीज का हाई-एंड आईफोन 16 प्रो भी इस फ्लिपकार्ट सेल में जाने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा हाई-एंड आईफोन 16 प्रो मैक्स सेल के दौरान 1,27,900 रुपए की प्रभावी कीमत में लिस्टेड होगा।
फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी सालाना Republic Day सेल की घोषणा की थी। यह सेल जनरल यूजर्स के लिए 14 जनवरी, 2025 से, और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए 13 जनवरी, 2025 से लाइव होगी। ई-कॉमर्स कंपनी ने पहले ही अलग-अलग कैटेगरीज़ में कुछ बढ़िया डील्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए नया फोन घर लाने और कुछ पैसे बचाने के लिए एकदम सही है। अगर आप खासतौर से नई iPhone 16 series को ही खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल में आप इन डिवाइसेज को बेहद किफायती दाम पर अपना बना सकते हैं।
iPhone 16 पर तगड़ा डिस्काउंट
आईफोन 16 भारत में सितंबर 2024 में 79,900 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हुआ था। अब, फ्लिपकार्ट की आधिकारिक लिस्टिंग दिखाती है कि यह फोन सेल के दौरान 67,900 रुपए में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि इस हैंडसेट पर फ्लैट 22000 रुपए की छूट मिलेगी।
iPhone 16 Plus भी मिलेगा बेहद सस्ता
आईफोन 16 प्लस की कीमत रिपब्लिक डे सेल के दौरान 73,999 रुपए होने की उम्मीद है। यह इसकी 89,900 रुपए की असली कीमत पर 15,901 रुपए की कटौती होगी।
सीरीज का हाई-एंड आईफोन 16 प्रो भी इस फ्लिपकार्ट सेल में जाने की उम्मीद है। वैसे तो यह असल में 1,19,900 रुपए का आता है, लेकिन सेल के दौरान 1,02,900 रुपए में लिस्टेड होगा। इसका मतलब है कि इस पर पूरे 17000 रुपए की छूट दी जाएगी।
iPhone 16 Pro Max पर कितना डिस्काउंट?
सबसे ज्यादा हाई-एंड आईफोन 16 प्रो मैक्स, जिसकी कीमत लॉन्च के समय 1,44,900 रुपए थी, सेल के दौरान 1,27,900 रुपए की प्रभावी कीमत में लिस्टेड होगा, जिससे यूजर्स 17000 रुपए की सीधी बचत कर सकेंगे।
इन डील्स को और भी शानदार बनाने के लिए आप इनमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स को भी जोड़ सकते हैं। सेल शुरू होते ही जल्दी इन ऑफर्स का फायदा उठा लें क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट्स जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।