ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू हो गई थी। इस सेल में ग्राहकों को iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स के साथ-साथ iPhone 13 पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल के दौरान iPhone 13 भी सेल के लिए उपलब्ध है, इस सेल में iPhone 13 पर बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसी के चलते कई ग्राहकों ने सेल में 70,000 रुपये की कीमत वाला iPhone 13 को 42,619 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा। लेकिन अब आईफोन के ऑर्डर कैंसिल होने से ग्राहक परेशान हैं। यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि फ्लिपकार्ट उनके ऑर्डर को बिना बताए कैंसिल कर रहा है। आइए जानते है कि आखिर क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: Oppo A17 हीलियो G35 चिपसेट और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
https://twitter.com/coolshek11/status/1574117569887293440?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि iPhone 13 128GB फिलहाल Amazon और Flipkart दोनों पर आउट ऑफ स्टॉक है। आईफोन न केवल स्टॉक से बाहर है, कई उपयोगकर्ता जिन्होंने फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 (128 जीबी) का ऑर्डर दिया था, उनके ऑर्डर ऑटोमैटिक रूप से रद्द यानि कैन्सल कर दिए गए हैं। इसके बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर फ्लिपकार्ट की आलोचना भी की है। हालांकि, Apple ने अभी तक इस मॉडल के स्टॉक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
एक इंटरव्यू में, फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा ग्राहकों की प्राथमिकताओं की रक्षा करने की कोशिश करते हैं। हमने देश भर में लगभग 70 प्रतिशत iPhone ऑर्डर वितरित किए हैं और बाकी वितरित किए जा रहे हैं। किसी कारण से केवल 3% ऑर्डर रद्द किए हैं।"
यूजर्स का कहना है कि फ्लिपकार्ट सेल्स के नाम पर ठगी कर रहा है और सिर्फ मार्केटिंग के लिए फर्जी सेल दिखाकर लोगों को परेशान कर रहा है। कई यूजर्स ने इसके लिए फ्लिपकार्ट पर कार्रवाई की मांग भी की है। IPhone 13 खरीदने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने फ्लिपकार्ट को रिटर्न और रद्द करने की शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
यह भी पढ़ें: 7,000 mAh बैटरी और Helio G85 के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova Neo 2