Flipkart पर कैन्सल हो रहे ऑर्डर: क्या यूजर्स के साथ खेला कर रहा Flipkart?
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू हो गई थी।
इस सेल में ग्राहकों को iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स के साथ-साथ iPhone 13 पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं।
अब आईफोन के ऑर्डर कैंसिल होने से ग्राहक परेशान हैं। यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि फ्लिपकार्ट उनके ऑर्डर को बिना बताए कैंसिल कर रहा है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू हो गई थी। इस सेल में ग्राहकों को iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स के साथ-साथ iPhone 13 पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल के दौरान iPhone 13 भी सेल के लिए उपलब्ध है, इस सेल में iPhone 13 पर बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसी के चलते कई ग्राहकों ने सेल में 70,000 रुपये की कीमत वाला iPhone 13 को 42,619 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा। लेकिन अब आईफोन के ऑर्डर कैंसिल होने से ग्राहक परेशान हैं। यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि फ्लिपकार्ट उनके ऑर्डर को बिना बताए कैंसिल कर रहा है। आइए जानते है कि आखिर क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: Oppo A17 हीलियो G35 चिपसेट और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
Flipkart पर कैन्सल हो रहे हैं iPhones के ऑर्डर
FAKE SALE @flipkartsupport @Flipkart @walmartindia
Ordered iPhone 13 @42619
but cancelled by Flipkart Team without any prior intimation.#fakesale #cancelkart #fraudkart pic.twitter.com/kSlJMBgXwQ— Abhishek Tiwari (@coolshek11) September 25, 2022
बता दें कि iPhone 13 128GB फिलहाल Amazon और Flipkart दोनों पर आउट ऑफ स्टॉक है। आईफोन न केवल स्टॉक से बाहर है, कई उपयोगकर्ता जिन्होंने फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 (128 जीबी) का ऑर्डर दिया था, उनके ऑर्डर ऑटोमैटिक रूप से रद्द यानि कैन्सल कर दिए गए हैं। इसके बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर फ्लिपकार्ट की आलोचना भी की है। हालांकि, Apple ने अभी तक इस मॉडल के स्टॉक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Flipkart ने इसे लेकर जवाब भी दिया है
एक इंटरव्यू में, फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा ग्राहकों की प्राथमिकताओं की रक्षा करने की कोशिश करते हैं। हमने देश भर में लगभग 70 प्रतिशत iPhone ऑर्डर वितरित किए हैं और बाकी वितरित किए जा रहे हैं। किसी कारण से केवल 3% ऑर्डर रद्द किए हैं।"
यूजर्स का कहना है कि फ्लिपकार्ट सेल्स के नाम पर ठगी कर रहा है और सिर्फ मार्केटिंग के लिए फर्जी सेल दिखाकर लोगों को परेशान कर रहा है। कई यूजर्स ने इसके लिए फ्लिपकार्ट पर कार्रवाई की मांग भी की है। IPhone 13 खरीदने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने फ्लिपकार्ट को रिटर्न और रद्द करने की शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
यह भी पढ़ें: 7,000 mAh बैटरी और Helio G85 के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova Neo 2
@flipkartsupport @Flipkart
i have ordered iphone 13, and i got a date delivery date as today. and from early morning im seeing that, your order got cancelled.
i havent tried to cancel it. still, it is showing cancelled.
tried to connect with support team but no help from them. pic.twitter.com/4CmbcR8Iqs— Raghavendra Kuriyar (@RKuriyar) September 26, 2022
@flipkartsupport Sir, can I get my order back which was canceled by Flipkart? I did not ask to cancel hence I want my order to be shipped. pic.twitter.com/V071QrYRhR
— Santosh Chaudhary (@santoshchd) September 26, 2022
If anyone order cancel by #flipkart and now price is increased then just contact flipkart customer care
They will give you special discount to re-order at same price or even low price.
Only for those whose order cancel by Flipkart.
Share to other (1/2) pic.twitter.com/3jFyOVNUwD
— The Amazing Deals (@TheAmazingDeals) September 26, 2022
#Flipkart #flipkartscam #BoycottFlipkart Flipkart BBD is nothing but just a scam. people try to to get their order placed on first day then one day before arrival of product they just simply cancel it. Now there's no stock left. How am I supposed to buy it ? @Flipkart @_Kalyan_K pic.twitter.com/8qNz17RCLm
— Rajput janaksinh (@Rajputjanaksin4) September 27, 2022
OD126064106779876000
Why my order get cancelled by seller?
And the price is increased by 10000, this is you provide offer and get cancel and increase price of product@Flipkart @flipkartsupport @FlipkartSellers pic.twitter.com/uWP951RB0w— Manish Raghuvanshi (@ManishR51244697) September 27, 2022
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile