Apple iPhone 12 Mini फ्लिपकार्ट पर 50,999 रुपए की मामूली कीमत में लिस्टेड है।
आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके नए iPhone 12 Mini पर 30,600 रुपए तक की भारी बचत कर सकते हैं।
iPhone 12 Mini अपने आप में ही एक यूनिक स्मार्टफोन है। यह 5.4-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है।
Apple की मिनी सीरीज का जमाना पिछले साल iPhone 14 series के लॉन्च के साथ खत्म हो गया है। कंपनी की मिनी सीरीज में कॉम्पैक्ट लेकिन पॉवरफुल स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इस साल iPhone 15 series के लॉन्च ने पुष्टि कर दी है कि iPhone mini अब वापस नहीं आने वाला। ऐसे में इस लाइनअप के आखिरी स्मार्टफोन iPhone 13 Mini की बाजार में लगातार कमी होती जा रही है। हालांकि, उन लोगों के पास अब भी मौका है जो iPhone 12 Mini को खरीदने की सोच रहे हैं। बेसब्री से इंतज़ार की जा रही Flipkart की Big Billion Days Sale 2023 से पहले ही आप Apple iPhone 12 Mini को फ्लिपकार्ट पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए इस आकर्षक डील की डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Apple iPhone 12 Mini भारत में 69,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 50,999 रुपए की मामूली कीमत में लिस्टेड है। इस तरह आप इस फोन पर भारी बचत कर सकते हैं। इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए Flipkart Axis Bank Card के जरिए पेमेंट करने वाले ग्रहकों को 5% अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद iPhone 12 Mini की प्रभावी कीमत घटकर 48,450 रुपए हो जाएगी।
Exchange Offer
फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर तगड़ी एक्सचेंज डील भी ऑफर कर रहा है जिसकी मदद से आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके 30,600 रुपए तक की भारी बचत कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि असली डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस की रीसेल वेल्यू पर निर्भर करता है।
iPhone 12 Mini अपने आप में ही एक यूनिक स्मार्टफोन है। यह 5.4-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस A14 बायोनिक चिप से लैस है जो फास्ट और एफ़िशिएन्ट यूजर अनुभव ऑफर करता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही iPhone 12 Mini को 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है जो किसी भी आईफोन सीरीज में पहली बार पेश किया गया था।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।