Poco (पोको) के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन (gaming smartphone) POCO X3 Pro (पोको एक्स3 प्रो) की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रहा है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले और 5,160mAh की बड़ी बैटरी (big battery) मिलती है। यह भी पढ़ें: अगर नहीं बंद किया इस ऐप का उपयोग तो बैन हो सकता है आपका WhatsApp
POCO X3 Pro (पोको एक्स3 प्रो) दो विकल्प 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया है। डिवाइस के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 और टॉप मॉडल की कीमत Rs 20,999 है। यह भी पढ़ें: खरीदने वाले हैं नए फोन तो Android की कीमत में खरीद सकते हैं ये iPhones, देखें कितनी कम हुई कीमत
Flipkart Axis Bank (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक) कार्ड से स्मार्टफोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक (cashback) मिलेगा। फोन को ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) से कार्ड से पहली बार ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन खरीदने पर Rs 15 हज़ार तक एक्स्चेंज ऑफर भी मिलेगा। इतना ही नहीं फोन के टॉप मॉडल को Rs 728 की EMI पर खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Jio और Vi रह जाएंगे भौचक्के, जब देखेंगे Airtel का यह बिंदास प्लान! अब विदेश में भी घंटों बातें कर पाएंगे आप
Poco X3 Pro फोन में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ DotDisplay मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। POCO X3 Pro मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 SoC मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एड्रेनो 640 GPU मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिल रही है। कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि POCO X3 Pro मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिल रहा है, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। POCO X3 Pro मोबाइल फोन में एक 20MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy S22 Ultra के रेंडर हुए लीक, Apple iPhones को मिलेगी कड़ी चुनौती, देखें डिटेल्स
POCO X3 Pro मोबाइल फोन को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसमें आपको MIUI 12 की लेयर भी मिल रही है। स्टोरेज आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में 128GB की स्टोरेज मिल रही है, और इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में IP53 का सर्टिफिकेशन भी मिल रहा है, जो फोन को स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाता है। POCO X3 Pro मोबाइल फोन में एक 5160mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, यह बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। यह भी पढ़ें: Google आपके हर मूवमेंट पर रखता है नजर, कैसे बचें गूगल की पैनी नज़रों से