फ्लिपकार्ट पर तीन मोटो स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में Moto X4 Rs. 18999 में, Moto Z2 Play Rs. 22999 में और Moto E4 Plus Rs. 9499 में मिल रहा है.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज सेल चल रही है. यह सेल 24 फरवरी तक चलेगी. इस सेल के तहत मोटो फोंस पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत Moto E4 Plus, Moto X4 और Moto Z2 Play पर एक्स्ट्रा Rs. 2000 का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Moto E4 Plus: फ्लिपकार्ट पर अब यह फ़ोन Rs. 9499 की कीमत में दे रहा है, पहले इसकी कीमत Rs. 9999 रखी गई थी. इसके साथ ही इस फ़ोन पर Rs. 9000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही यह एक्स्ट्रा Rs. 2000 ऑफ के तहत एक्सचेंज ऑफर में भी मिल रहा है. इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले, मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर और 3GBरैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यहाँ से खरीदें
Moto X4: इस सेल में इसका 3GB और 4GB रैम वेरियंट मिल रहा है. इस पर Rs. 2000 का डिस्काउंट मिल रहा है. अब 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट Rs. 18999 और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट Rs. 20999 में मिल रहा है. इस पर भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है. यह नो-कास्ट EMI के साथ भी ख़रीदा जा सकता है. यहाँ से खरीदें
Moto Z2 Play: इस फ़ोन पर Rs. 5000 का डिस्काउंट मिल रहा है. अब इसे Rs. 22999 में ख़रीदा जा सकता है. यह EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इस पर भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है. यहाँ से खरीदें
Moto C: अब यह फ़ोन सिर्फ Rs. 5378 की कीमत में मिल रहा है, पहले इसकी कीमत Rs. 5428 थी. इसमें 5-इंच की डिस्प्ले, 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसमें 5MP का रियर और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यहाँ से खरीदें
Moto G5 Plus:इस फ़ोन का 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट एक्स्ट्रा Rs. 6000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. अब इसे Rs. 10,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इसमें फुल HD डिस्प्ल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यहाँ से खरीदें