Panasonic Eluga Ray 700 लॉन्च से पहले फिल्पकार्ट की लिस्ट में शामिल

Updated on 19-Sep-2017
HIGHLIGHTS

Eluga Ray 700 की कीमत होगी 9,999 रुपये

 

Flipkart ने पैनासोनिक के आगामी स्मार्टफोन Eluga Ray 700 को अपनी ऑफर लिस्ट में शामिल किया है. हालांकि अब तक ये स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है. फिल्पकार्ट के इस लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता चलता है. पैनासोनिक के Eluga Ray 700 का मुख्य आकर्षण है इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी और फुल HD डिस्प्ले. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. ये फोन एंड्रॉयड नूगा पर काम करता है और इसके होम बटन में फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है.

फिल्पकार्ट के मुताबिक Eluga Ray 700 में 1920×1080 रेजोलूशन के साथ 5.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है. इस फोन में 1.3GHz मीडियाटेक MTK6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. Eluga Ray 700 माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट को सपोर्ट करता है. हालांकि इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट नहीं है.

Eluga Ray 700 में f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का रियर कैमरा है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे में LED फ्लैश मौजूद है. इस फोन में 5000mAh की विशाल बैटरी है. कनेक्टिविटी के मामले में Eluga Ray 700 VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, नैनो सिम और GPRS सपोर्टिव है. ये स्मार्टफोन शैंपन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोचा गोल्ड (Mocha Gold) रंगों में उपलब्ध होगा.

फिल्पकार्ट ने इससे पहले भी पैनासोनिक के Eluga Ray 500 को ऐसे ही लिस्ट में शामिल किया था. ये फोन 8,999 रुपये की लिस्ट में शामिल था. Eluga ray 500 में 1280 x 720 रेजलूशन के साथ 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है. इसमें 1.25GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर है. इस फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

Eluga ray 500 के होम बटन में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. ये स्मार्टफोन भी शैंपन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोचा गोल्ड (Mocha Gold) रंगों में उपलब्ध होगा. पैनासोनिक इन दोनों स्मार्टफोंस को 19 सितंबर को एक इवेंट में लॉन्च करने की तैयारी में है.

सोर्स

Connect On :