13MP डुअल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ फ्लिपकार्ट ने अपना पहला स्मार्टफोन बिलियन कैप्चर+ किया भारत में लॉन्च
भारत में बना है बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन
भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने आज अपना पहला 'मेड फॉर इंडिया' स्मार्टफोन बिलियन कैप्चर+ लॉन्च किया, जो विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. द बिलियन कैप्चर+ को भारत में ही डिजाइन किया गया, बनाया गया और परीक्षण किया गया है. यह फ्लिपकार्ट के निजी लेबल बिलियन का हिस्सा है, और 15 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिये उपलब्ध होगा.
बिलियन कैप्चर+ फ्लैगशिप फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. इसमें 13MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा, क्विक चार्जर के साथ शानदार बैटरी, पावरफुल स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, फ्री अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज और लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा मौजूद है. ये फोन प्रीमियम मेटल बॉडी से लैस है और कर्व इस तरीके से दिए गए हैं कि आपको इसे होल्ड करने में आसानी हो. साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है.
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और एक्सीक्यूटिव चेयरमैन सचिन बंसल ने कहा कि "बिलियन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को हमेशा रिसर्च कर और भारतीय कस्टमर्स की जरुरतों को ध्यान में रख कर किया जाता है. कैप्चर+ में मौजूद फीचर्स भी लाखों फ्लिपकार्ट ग्राहकों के रिव्यू पर आधारित डाटा के मद्देनजर हैं. कुछ ट्रू डुअल कैमरा फोंस इस फीचर्स के कॉम्बिनेशन को पेश करते हैं. हमें भरोसा है कि यह कस्टमर-केंद्रित डिवाइस भारतीय स्मार्टफोन खरीदारों को लुभाएगा."
बिलियन के कैटेगरी हेड ऋषिकेश थिटे ने कहा, "भारतीय स्मार्टफोन खरीदार पर हमारे व्यापक रिसर्च से पता चला है कि बैटरी, कैमरा, स्टोरेज आदि को लेकर शिकायतें हैं. हमने इन बातों को ध्यान में रखकर बिलियन कैप्चर+ को बनाया है और इसे एक आकर्षक कीमत पर सेल करेंगे."
बिलियन कैप्चर+ 13MP+13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका पावरफुल रियर कैमरा RGB और मोनोक्रोम सेन्सर्स के साथ है, जो मानवीय आंखों की तरह काम करता है. साथ ही डुअल टोन फ्लैश भी मौजूद है. यह 'सुपर नाइट मोड' जैसे दूसरे प्रीमियम फीचर्स की मदद से शानदार तस्वीरें खींचता है. पोर्ट्रेट मोड, डेफ्थ ऑफ फील्ड जैसे मोड भी मौजूद हैं.
इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी भी है. इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जर क्विक चार्जर के साथ है, जो केवल 15 मिनट के चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. बिलियन कैप्चर+ 2 वेरियंट में उपलब्ध होगा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 10,999 होगी, और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. दोनों वेरियंट 2 कलर मिस्टिक ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड में उपलब्ध होंगे. कस्टमर्स को लॉन्च ऑफर का फायदा मिल सकता है, कस्टमर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट से नो कॉस्ट EMI और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर छूट के साथ खरीद पाएंगे.
बिलियन कैप्चर + स्मार्टफोन को एफ 1 इन्फो सॉल्यूशंस के पैन इंडिया सर्विस नेटवर्क द्वारा सपोर्ट किया जाएगा, जो अब फ्लिपकार्ट के स्वामित्व में है. एफ 1 इन्फो सॉल्यूशंस कई वैश्विक मोबाइल और आईटी ब्रांच जैसे एपल, सैमसंग, एचपी, लेनोवो, सोनी और असूस का भी सर्विस पार्टनर है.