फ्लिपकार्ट ने स्मार्टान की साझेदारी में उतारा स्मार्टफोन

Updated on 15-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में ड्यूअल-रियर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और क्विक चार्ज फीचर शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट का पहला स्मार्टफोन Billion Capture Plus कृत्रिम बुद्धिमत्ता की क्षमताओं से लैस है, जिसका घरेलू श्रेय आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) ब्रांड स्मार्टान को जाता है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्मार्टान का 'ट्रॉनएक्स' भारत पहला एआई संचालित आईओटी प्लेटफार्म है, जो 'Billion Capture Plus' डिवाइस को शक्ति देता है. 

स्मार्टान के संस्थापक और अध्यक्ष महेश लिकारेड्डी ने कहा, "हम 'बिलियन' ब्रांड के तहत भारतीयों के लिए स्मार्टफोन लाने के लिए फ्लिपकार्ट के डिजाइन और विनिर्माण भागीदार बनकर उत्साहित हैं."

'Billion Capture Plus' के फीचर्स में ड्यूअल-रियर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और क्विक चार्ज फीचर शामिल हैं, साथ ही 'ट्रॉन एक्स' प्लेटफार्म पर यूजर्स को अनलिमिटेड स्टोरेज मुफ्त मिलती है.

स्मार्टान का लक्ष्य अन्य ब्रांडों के साथ ही डिवाइसों के निर्माण और डिजाइन के लिए साझेदारी करना है. 

'Billion Capture Plus' दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके 3 GB रैम/32 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये तथा 4 GB रैम/64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. 

यह फोन केवल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां यह फोन ऑफर के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 1300 रुपये कम हो जाती है. 

बिलियन के श्रेणी प्रमुख ऋषिकेष थिटे ने कहा, "Billion Capture Plus के फीचर्स को भारतीय स्मार्टफोन खरीदारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके साथ हम कई एक्सक्लूसिव ऑफर लेकर आ रहे हैं."

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By