Flipkart लैपटॉप डील्स: एक्सचेंज, नो कॉस्ट EMI ऑफर शामिल
HDFC, Axis Bank Buzz कार्ड्स पर ऑफर
कम दाम में मिल रहे हैं लैपटॉप
आज Flipkart पर मिलने वाले बेस्ट सेलिंग लैपटॉप्स में ऐसे लैपटॉप शामिल किए गए हैं जो इंटेल प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इन्हें एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इस लिस्ट में एसर, लेनोवो, असुस और डेल आदि के लैपटॉप्स रखे गए हैं। अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं।
Acer Aspire 3 A315-53-P4MY Laptop
यह लैपटॉप 17,990 रूपये की कीमत में मिल रहा है और अगर HDFC बैंक डेबिट कार्ड द्वारा इसे खरीदने पर 5% कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, यूज़र्स 500 रूपये प्रति माह की नो कॉस्ट EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं। लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसमें 4GB रैम और 500 GB HDD दी गई है।
Dell Inspiron 14 3000 Core i3 7th Gen inspiron 3467 Laptop
इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर 30,728 रूपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर यह लैपटॉप 25,990 रूपये की कीमत में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा इसे खरीदने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है।
HP 14q Core i3 7th Gen 14q-cs0009TU Thin and Light Laptop
HP का यह लैपटॉप 26,490 रूपये की कीमत में मिल रहा है और साथ ही इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा यह लैपटॉप खरीदने पर 5% कैशबैक भी दिया जा रहा है। लैपटॉप में 14 इंच की HD LED डिस्प्ले दी गई है और वज़न में यह काफी हल्का लैपटॉप है।
Lenovo Ideapad 130 Core i3 7th Gen 130-15IKB Laptop
अगर बात करें लेनोवो के इस लैपटॉप की तो यह 25,490 रूपये में मिल रहा है। अगर HDFC Bank Debit Card द्वारा इसे खरीदते हैं तो 5% कैशबैक पा सकते हैं। लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है और लैपटॉप में 4GB रैम तथा 1 TB HDD/DOS दिया गया है।
Asus Core i3 7th Gen X540UA-GQ682T Laptop
यह लैपटॉप 31,990 रूपये के बजाए 26,990 रूपये में मिल रहा है। डिवाइस को 750 रूपये प्रति माह की नो कॉस्ट EMI पर सेल किया जा रहा है और Axis Bank Buzz Credit Card के ज़रिए इसे खरीदने पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है।