iPhone 11 को सितंबर 2019 में iPhone 11 Pro के साथ लॉन्च किया था और इसकी असली कीमत 43,900 रुपये है। हालांकि, 6% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन iOS 13 पर चलता है और iOS 16.3 पर अपग्रेड किया जा सकता है।
Flipkart discounts on iPhone 11
iPhone 11 (64GB) के बेस मॉडल को Flipkart पर 40,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है जिसकी असली कीमत 43,900 रुपये थी।
6% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट के अलावा, Flipkart आईफोन 11 पर बैंक ऑफर भी पेश कर रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5% कैशबैक पा सकते हैं।
इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो iPhone 11 पर 27,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए और डैमेज नहीं होना चाहिए। एक्सचेंज ऑफर के बाद iPhone 11 को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 11 specifications
iPhone 11 एप्पल के A13 बियोनिक चिपसेट, 4GB रैम और 256GB स्टॉरिज से लैस है। डिवाइस iOS 13 पर चलता है और इसे iOS 16.3 पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में 3110mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ोल्यूशन 828 x 1792 पिक्सल है। डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रन्ट पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।