Flipkart फ्लैगशिप फोंस पर एक और शानदार डील लेकर आ गया है। इस बार Flipkart iPhone 13 पर कई बढ़िया डील्स ऑफर कर रहा है जिससे इसकी कीमत घटकर ₹41,999 तक हो सकती है। फ्लिपकार्ट iPhone 13 के वनीला वेरिएंट पर सीधे 12% की छूट दे रहा है जिससे इसकी कीमत रिटेल के प्राइस (₹69,900) से घटकर ₹60,999 हो जाती है। इसके अतिरिक्त, Flipkart स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिससे iPhone 13 की कीमतों में ₹20,000 तक की गिरावट लाई जा सकती है। अगर आप अधिक से अधिक एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने में कामियाब होते हैं, तो आप iPhone 13 को सिर्फ ₹40,000 खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट सभी स्टोरेज वेरिएंट्स पर इंसटैंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके अतिरिक्त, iPhone 13 Flipkart एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।
Cashify भी अपनी 'Cashify Bumper iPhone Sale' में कुछ अच्छे ऑफर्स दे रहा है जो कि 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 15 जनवरी को इसका आखिरी दिन होगा। सेल में, ठीक करके नए जैसे बनाए गए iPhones की कीमत सिर्फ ₹21,999 से शुरू होगी।
यह भी पढे: Rs 61 Jio 5G Data Pack: इन प्लांस के साथ करेगा काम, आप किस प्लान को करेंगे सब्सक्राइब?
"Cashify का दावा है कि, ग्राहक 30% डिस्काउंट यानि लगभग Rs 67,999 की कीमत में iPhone 12 Pro Max पर अपग्रेड कर सकते हैं। वहीं iPhone 11 की कीमत Rs 29,499 से शुरू होती है और iPhone X की कीमत Rs 21,99 से शुरू होती है।" सिर्फ यही नहीं, Cashify अन्य फोंस पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है जैसे कि Samsung Galaxy S21 Plus(₹35,999) और कई दूसरे फोंस इनमें शामिल हैं।
दोबारा iPhone 13 की बात करें तो, यह ऐप्पल के लेटेस्ट फोन iPhone 14 की पिछली जनरेशन का स्मार्टफोन है। अगर iPhone 13 की तुलना iPhone 14 से की जाए, तो ये दोनों फीचर्स और डिजाइन के मामले में लगभग एक जैसे हैं। अब, फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 पर मिल रही ₹20,000 की छूट आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे आपके पिछले फोन की कंडिशन पर निर्भर करती है। एक्सचेंग करने के लिए आपका पुराना फोन एक अच्छी कंडिशन में होना चाहिए और उसपर कोई स्क्रैच या किसी भी तरह का डैमेज नहीं होना चाहिए। ऑफर फोन पर भी निर्भर करता है।
यह भी पढे: Samsung Galaxy S23 को प्री-बुक करने पर मिल रहा है खास ऑफर, क्या आपने किया प्री-बुक