फ्लिपकार्ट अपने ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर गोट सेल का आयोजन कर रहा है और कई डिवाइस बड़ी छूट के साथ इस सेल में आपको मिल रहे हैं। इनमें iPhone 15 और 15 Plus, Pixel 7, iPhone 14 Plus, Poco M6 Pro, Nothing Phone (2) और अन्य कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि नीचे बताए गए सभी डील की कीमतों में बैंक और दूसरे डिस्काउंट ऑफ़र शामिल हैं, इनमें बैंक ऑफर साथ साथ स्टैन्डर्ड डिस्काउंट और अन्य कई चीजों भी शामिल हैं। हालांकि, आप खुद से भी Flipkart पर सेल के दौरान जाकर इन डील्स को चेक कर सकते हैं और इनका लाभ ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट की यह लेटेस्ट सेल 25 जुलाई यानि आज खत्म हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर इस सेल में आपको आखिरी दिन कौन से डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं।
iPhone 15 को फिलहाल Flipkart Goat सेल के दौरान 65,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसका असल प्राइस 79,900 रुपये से कम है। iPhone 14 Plus 55,999 रुपये की ईफेक्टिव कीमत पर बिक रहा है। जो लोग लेटेस्ट iPhone 15 Plus खरीदना चाहते हैं, वे इसे 73,999 रुपये की ईफेक्टिव कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें चुनिंदा ऑफ़र भी शामिल हैं।
बैंक ऑफ़र के साथ, Poco M6 Pro Flipkart Goat सेल के दौरान 8,999 रुपये में ईफेक्टिव रूप से उपलब्ध है। जिन लोगों का बजट लगभग 15,000 रुपये है, वे नया CMF Phone 1 खरीदने पर विचार कर सकते हैं। यह Flipkart पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफ़र के साथ उपलब्ध है। Nothing Phone (2) 29,999 रुपये की ईफेक्टिव कीमत पर सेल किया जा रहा है।
मोटोरोला फोन के दीवाने एज 50 अल्ट्रा को 49,999 रुपये की ईफेक्टिव कीमत पर खरीद सकते हैं। पोको एक्स6 प्रो एक अच्छा मिड-रेंज फोन है, और इसे 22,999 रुपये की ईफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है। वीवो टी2 प्रो 20,999 रुपये में उपलब्ध है। पिक्सल 7ए को 28,999 रुपये और पोको एफ6 को 26,999 रुपये की ईफेक्टिव कीमत पर लिस्ट किया गया है।