फ्लिपकार्ट पर कौड़ियों के दाम बिक रहा Google Pixel 6a, खरीदने वालों की टूट पड़ी भीड़

Updated on 24-Feb-2023
HIGHLIGHTS

Google Pixel 6a पर फ्लिपकार्ट 14,500 रुपये की सीधी छूट दे रहा है

अतिरिक्त बचत के लिए 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं

फोन को चॉक और चारकोल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है

पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए Google Pixel 6a की असली कीमत 43,999 रुपये है। हैंडसेट का 6GB + 128GB वर्जन इस कीमत में आता है, लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट एक शानदार डील ऑफर कर रहा है जिसमें 32% की भारी छूट मिलने के बाद आप इसे केवल 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 
इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक पूरे 14,500 रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं। PNB कार्ड या HDFC कार्ड्स के माध्यम से फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

इसके अलावा आपको अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत करने का भी मौका मिल रहा है। अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो, तो आप अधिक से अधिक डिस्काउंट पाने में सक्षम हो सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर यह फोन चॉक और चारकोल के दो कलर ऑप्शंस में खरीदने के लिए उपलब्ध है।  

Google Pixel 6a स्पेसिफिकेशंस

जहां तक स्पेक्स का सवाल है, Pixel 6a इस मामले में एक बढ़िया फोन है जो अच्छे खासे स्पेक्स के साथ आता है। फोन में 6.14 इंच की HD+ OLED स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है, और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोंस में ड्यूअल-टोन मेटल और ग्लास डिज़ाइन मिलता है। 

इसके अंदर आपको Google का इन-हाउस Tensor चिपसेट, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन एंड्रॉइड 12 OS के साथ आता है लेकिन इसे एंड्रॉइड 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है। 

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

हैंडसेट में 12.2-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और साथ ही 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर है।

गूगल के इस 5G फोन में 4410 mAh की बैटरी मिल रही है। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन को IP67 रेटिंग मिली है। अभी Google Pixel 6a खरीदने वाली लकी ग्राहकों को 3 महीनों के लिए YouTube Premium का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :