Rs 2000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है realme 8 5G
realme 8 5G पर मिल रहा है आखिरी दिन का सबसे बेस्ट ऑफर
Rs 13,499 में खरीद सकते हैं realme 8 5G
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रोनिक सेल (Flipkart Electronic Sale) का आज आखिरी दिन है। सेल के दौरान हमने कई बढ़िया डील्स आपके साथ साझा की हैं और आज एक बार फिर हम रियलमी के 5G (relame 5G phone) फोन पर मिल रहे बढ़िया ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं। आज आप रियलमी 8 5जी (realme 8 5G) को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) से मिली जानकारी के मुताबिक, realme 8 5G को Rs 13,499 में खरीदा जा सकता है। इस फोन को प्रीपेड ऑफर (Prepaid offer) के तहत Rs 2000 के डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है। यहां से खरीदें
realme 8 5G के स्पेक्स (realme 8 5G Specs)
realme 8 में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस क्वाड कैमरा से लैस है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट मिल रहा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
रियलमी 8 (realme 8) तीन वेरिएंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज में आता है। फोन का 4GB रैम वेरिएंट Rs 15,999 में आता है वहीं, बाकी दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 16,999 और Rs 17,999 है। अगर ऑफर की बात करें तो सेल के दौरान Axis Bank की तरफ से 5% अनलिमिटेड कैशबैक (unlimited cashback) मिल रहा है। वहीं अगर आप सिटी बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, एक्स्चेंज ऑफर में डिवाइस को खरीदने पर Rs 15,450 तक का एक्स्चेंज ऑफर मिलने वाला है।