15 हजार की छूट! आ चुका है iPhone 14 और iPhone 14 Plus को घर लाने का सुनहरा मौका

Updated on 30-Jan-2023
HIGHLIGHTS

iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर फ्लिपकार्ट भारी छूट दे रहा है

सभी वेरिएंट्स पर लगभग 15 हजार का डिस्काउंट उपलब्ध है

दोनों फोंस पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है

अगर आप एप्पल का लेटेस्ट iPhone 14 या iPhone 14 Plus खरीदना चाहते हैं, तो अब शायद सही समय आ चुका है क्योंकि फ्लिपकार्ट इन फोंस पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: BSNL का धांसू प्लान: केवल 184 रुपये मंथली खर्च में पाइए पूरे 395 दिनों के अनलिमिटेड लाभ

iPhone 14 Plus के 128GB मॉडल की असली कीमत ₹89,900 है लेकिन इस समय चल रही डील के दौरान आप इसे सिर्फ ₹74,999 में अपना बना सकते हैं। इसी तरह, इसका 256GB वेरिएंट जिसकी कीमत लॉन्च के समय ₹99,990 रखी गई थी, यह सेल के दौरान ₹84,999 में उपलब्ध है। अगर आप इस फोन का 512GB वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो यह अपनी असली कीमत ₹1,19,900 के बजाए ₹1,04,999 में मिल रहा है। 

दूसरी ओर, अगर आप iPhone 14 का 128 GB वेरिएंट खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत लॉन्च के दौरान ₹79,900 रखी गई थी, यह फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के दौरान सिर्फ ₹65,999 में उपलब्ध है। इसी फोन का 256 GB वेरिएंट अपनी असली कीमत (₹89,900) के बजाए ₹75,999 में उपलब्ध है। और इसका 512GB मॉडल जिसकी MRP ₹109,900 है, सेल के दौरान ₹95,999 में खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: लॉन्ग टर्म तक रखना चाहते हैं SIM को एक्टिव? आ चुका है BSNL का सबसे सस्ता प्लान

इन डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा यूजर्स फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 5% का अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं। 

IPHONE 14 PLUS और IPHONE 14 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 14 Plus एक 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें एक A15 बायोनिक चिपसेट भी है। फोन में 4GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें एक ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 12MP का वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर और एक 12MP का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। 

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बहुत करीब Samsung Galaxy Book 3 Pro SE के स्पेक्स इंटरनेट पर हुए लीक

iPhone 14 भी एक जैसे ही स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है। यह एक 6.1-इंच की छोटी डिस्प्ले और 12+12 MP ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। दोनों ही फोंस के फ्रंट पैनल पर एक 12MP सेल्फी कैमरा दिया है। 

 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :