iPhone का ये मॉडल मिल रहा बेहद सस्ता, नई कीमत जानकर खरीदने दौड़ पड़ेंगे
iPhone 11 की असली कीमत 48,900 रुपये है
फ्लिपकार्ट पर 46,999 रुपये में मिल रहा है iPhone 11
बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर कीमत हो गई है बेहद कम
फ्लिपकार्ट इन दिनों हाई-एंड फोन पर डील्स पेश रहा है। आज हमारे पास iPhone 11 कतार में है जहां Flipkart पर 21,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है। IPhone 11 को सितंबर 2019 में iPhone 11 Pro के साथ पेश किया गया था।
फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 की असली कीमत 48,900 रुपये है लेकिन इस पर 3% की इन्स्टेन्ट छूट, चार बैंक ऑफ़र और एक एक्सचेंज ऑफ़र मिल रहे हैं। फोन iOS 13 पर चलता है और इसे iOS 16.3 पर अपग्रेड किया जा सकता है लेकिन यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: Nokia के इस 5G फोन के टॉप 5 फीचर बना देंगे दीवाना, महफ़िल लूट ली है इस फोन ने
iPhone 11 पर Flipkart
iPhone 11 फ्लिपकार्ट पर 46,999 रुपये की कम कीमत में मिल रहा है जबकि फोन की असली कीमत 48,900 रुपये है। यहां से खरीदें
3% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट के अलावा, Flipkart iPhone 11 पर कुछ बैंक ऑफर्स भी पेश कर रहा है:
- अगर आप HSBC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो iPhone 11 पर 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- इसके अलावा, IndusInd Bank या OneCard Credit कार्ड से iPhone 11को खरीदने पर 1000 रुपये बचाए जा सकते हैं।
- Flipkart Axis Bank से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिलने वाला है।
आखिर में, फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। आप iPhone 11 खरीदते समय अपने पुराने फोन को बेच सकते हैं और 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं। पुराना फोन काम करने की स्थिति में होना चाहिए और डैमेज नहीं होना चाहिए।
ये सभी ऑफर्स लगने के बाद फोन की कीमत 25,999 रुपये हो जाती है।
यह भी पढ़ें: 7,000 रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये फोन, धांसू कैमरा और बैटरी से लैस
iPhone 11 स्पेसिफिकेशंस
- iPhone 11 एप्पल के A13 Bionic चिपसेट द्वारा संचालित है।
- यह iOS 13 पर चलता है लेकिन इसे iOS 16.3 पर अपग्रेड किया जा सकता है।
- iPhone 11 में 3110mAh की बैटरी मिलती है।
- डिवाइस में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना IPS LCD मिलती है जिसका रेज़ोल्यूशन 828 x 1792 पिक्सल है।
- डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।
- स्मार्टफोन के फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।