Black Friday Sale: बजट से लेकर प्रीमियम तक, इन फोन्स पर मिल रहीं ताबड़तोड़ डील्स, बस इस तारीख तक है मौका

Updated on 25-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Flipkart अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार ऑफर लेकर आ गया है।

Flipkart Black Friday Sale, जो 24 नवंबर को शुरू हुई थी और 29 नवंबर तक चलने वाली है।

यहाँ मिड-रेंज और बजट-फ्रेंडली डिवाइसेज़ पर भी बेहतरीन ऑफर्स उपलब्ध हैं।

रोमांचक बिग बिलियन डेज़ सेल के बाद अब Flipkart अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार ऑफर लेकर आ गया है। अभी यह ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर Black Friday Sale चला रही है, जो 24 नवंबर को शुरू हुई थी और 29 नवंबर तक चलने वाली है। इस सेल के दौरान ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज़, खासकर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं।

इस सेल की सबसे खास डील्स में iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Plus, और Google Pixel 9 पर तगड़े प्राइस कट शामिल हैं। साथ ही, यहाँ मिड-रेंज और बजट-फ्रेंडली डिवाइसेज़ पर भी बेहतरीन ऑफर्स उपलब्ध हैं। आइए फ्लिपकार्ट की इस ब्लैक फ्राईडे सेल के दौरान कुछ टॉप स्मार्टफोन डील्स पर एक नजर डालते हैं।

iPhone 15

Apple iPhone 15 अभी 16% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत घटकर 58,249 रुपए हो गई है। 2023 में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन एक ग्लास बैक और एलुमिनियम फ्रेम के साथ एक स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इसी के साथ इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Conjuring; रातों की नींद उड़ा देंगी ये 5 भयानक फिल्में, इस हफ्ते बना लें OTT पर देखने का प्लान

Samsung Galaxy S24 Plus

Galaxy S24 Plus के 256GB वेरिएंट को अभी फ्लिपकार्ट से 35% डिस्काउंट के साथ केवल 64,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Galaxy S24+ स्मार्टफोन में 6.2-इंच डायनेमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और स्मूद और वाइब्रेन्ट विजुअल्स देती है। इसे अधिक सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Google Pixel 9

Google Pixel 9 का भी 256GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपए में मिल रहा है। इस डील को और भी बढ़िया बनाने के लिए ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट का आनंद ले सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत घटकर 75,999 रुपए हो जाएगी। वहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तब भी आपको 40,050 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पाने का मौका दिया जा रहा है।

इसके अलावा मिड-बजट कैटेगरी में Samsung Galaxy S23 FE की कीमत 29,999 रुपए हो गई है, जबकि Vivo T3 Ultra केवल 28,999 रुपए में उपलब्ध है, और Samsung Galaxy S23 को 38,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

जिन लोगों का बजट थोड़ा टाइट है, वे Moto G45 को 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं, और Realme P1 Pro केवल 16,999 रुपए में आपका हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ऐसे WhatsApp पर हो रहा बड़ा खेल! चुटकियों में हैक कर रहे स्कैमर्स, पुलिस ने दी चेतावनी, न करें ये गलती

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :