साथ ही इस फ़ोन को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही यह नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. यह Rs. 4400 की बाईबैक वैल्यू के साथ उपलब्ध है. हालाँकि इस फ़ोन को खरीदने से पहले सभी शर्तों को जानना आपके लिए अच्छा होगा.
बिलियन कैप्चर प्लस फ्लैगशिप फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. इसमें 13MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा, क्विक चार्जर के साथ शानदार बैटरी, पावरफुल स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, फ्री अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज और लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा मौजूद है. ये फोन प्रीमियम मेटल बॉडी से लैस है और कर्व इस तरीके से दिए गए हैं कि आपको इसे होल्ड करने में आसानी हो. साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है.
बिलियन कैप्चर+ 13MP+13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका पावरफुल रियर कैमरा RGB और मोनोक्रोम सेन्सर्स के साथ है, जो मानवीय आंखों की तरह काम करता है. साथ ही डुअल टोन फ्लैश भी मौजूद है. यह 'सुपर नाइट मोड' जैसे दूसरे प्रीमियम फीचर्स की मदद से शानदार तस्वीरें खींचता है. पोर्ट्रेट मोड, डेफ्थ ऑफ फील्ड जैसे मोड भी मौजूद हैं.
इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी भी है. इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जर क्विक चार्जर के साथ है, जो केवल 15 मिनट के चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. बिलियन कैप्चर+ 2 वेरियंट में उपलब्ध होगा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 10,999 होगी, और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है.