डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस फ्लिपकार्ट बिलियन कैप्चर प्लस आज रात से होगा सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 14-Nov-2017
HIGHLIGHTS

भारत में बना है बिलियन कैप्चर प्लस स्मार्टफोन और इसकी कीमत Rs. 10,999 से शुरू होती है.

फ्लिपकार्ट ने अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाज़ार में अपने पहले स्मार्टफ़ोन बिलियन कैप्चर प्लस की घोषणा की है. अब आज रात 12 बजे से यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. भारत में बना है बिलियन कैप्चर प्लस स्मार्टफोन और इसकी कीमत Rs. 10,999 से शुरू होती है.

बिलियन कैप्चर प्लस फ्लैगशिप फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. इसमें 13MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा, क्विक चार्जर के साथ शानदार बैटरी, पावरफुल स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, फ्री अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज और लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा मौजूद है. ये फोन प्रीमियम मेटल बॉडी से लैस है और कर्व इस तरीके से दिए गए हैं कि आपको इसे होल्ड करने में आसानी हो. साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है.

बिलियन कैप्चर+ 13MP+13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका पावरफुल रियर कैमरा RGB और मोनोक्रोम सेन्सर्स के साथ है, जो मानवीय आंखों की तरह काम करता है. साथ ही डुअल टोन फ्लैश भी मौजूद है. यह 'सुपर नाइट मोड' जैसे दूसरे प्रीमियम फीचर्स की मदद से शानदार तस्वीरें खींचता है. पोर्ट्रेट मोड, डेफ्थ ऑफ फील्ड जैसे मोड भी मौजूद हैं.

इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी भी है. इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जर क्विक चार्जर के साथ है, जो  केवल 15 मिनट के चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. बिलियन कैप्चर+ 2 वेरियंट में उपलब्ध होगा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 10,999 होगी,  और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. 

Connect On :