SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड उपभोक्ता इस सेल में Rs. 5,999 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर पर आज से बिग शॉपिंग डेज सेल शुरू हो गई है. बिग शॉपिंग डेज सेल वेबसाइट और मोबइल ऐप दोनों माध्यमों पर उपलब्ध है. यह सेल 9 मार्च तक जारी रहेगी.
आपको बता दें कि, फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट पर खास डिस्काउंट उपलब्ध है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड उपभोक्ता इस सेल में Rs. 5,999 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के तहत हुवावे नेक्सस 6P के 32GB और 64GB माँडल पर Rs. 5,000 और Rs. 3,500 का डिस्काउंट उपलब्ध है. जिसके बाद इसे Rs. 34,999 और Rs. 39,4999में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस फोन को Rs. 20,000 तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है. जिसके बाद इसकी कीमत Rs. 14,999 और Rs. 19,499 होगी.
अगर बात करें एप्पल आईफ़ोन 6S की तो, इसके 16GB और 32GB वैरियंट की शुरूआती कीमत Rs. 20,000 है. बिना एक्सचेंज ऑफर के 16GB माँडल की कीमत Rs. 41,999 है जबकि 32GB माँडल Rs. 49,999 में उपलब्ध है. वहीं एक्सचेंज ऑफर में यह फोन Rs. 20,999 और Rs. 29,999 तक खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही बता दें कि, इस सेल के तहत आईफोन 6, मोटोरोला मोटो X स्टाइल, मोटोरोला मोटो X प्ले, शाओमी Mi 4 और शाओमी Mi पैड पर भी बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं.