असली कीमत से इतने सस्ते हुए iPhone 13 और iPhone 14
नया आईफोन खरीदने का सपना होगा पूरा, Flipkart पर आई है धांसू डील
iPhone 14 खरीदना हुआ आसान, चंद दिनों के लिए चलेगी Flipkart की सेल
Flipkart Big Saving Days सेल शुरू हो आगी है और 10 मई तक चलने वाली है। Flipkart सेल के दौरान iPhone 13 और iPhone 14 को भी खास डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है जिसके जरिए पेमेंट करने पर ग्राहक 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं।
Big Saving Days सेल के दौरान, iPhone 13 को फ्लैट डिस्काउंट के बाद 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 69,900 रुपये है, यानि फ्लिपकार्ट 12,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, एसबीआई बैंक ऑफर के साथ आप 1250 रुपये की छूट पा सकते हैं। इस तरह iPhone 13 की कीमत कम होकर 56,749 रुपये हो जाएगी।
बात करें iPhone 14 की तो फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट ऑफर के बाद 67,999 रुपये में मिल रहा है जो असली कीमत से 12,000 रुपये कम है। Apple अपने iPhone 14 को 79,900 रुपये में सेल करता है। इसके अलावा, SBI बैंक ऑफर के बाद 1250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के बाद iPhone 14 आपको 66,749 रुपये में मिल जाएगा। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके बाद डिवाइस और भी सस्ते में मिल जाएगा।
iPhone 13 और iPhone 14 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, वाइड नौच, A15 Bionic चिपसेट, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, ड्यूल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। दोनों फोंस में समान बैटरी लाइफ मिलती है यानि आप सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलेगी।