फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान वीवो ने सीरीज-टी पर आकर्षक छूट और ऑफर्स की घोषणा की

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान वीवो ने सीरीज-टी पर आकर्षक छूट और ऑफर्स की घोषणा की
HIGHLIGHTS

इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने फेस्टिव सीजन की खुशियों को बढ़ाते हुए अपनी टी-सीरीज लाइन के स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और कैशबैक की घोषणा की है।

ये ऑफर्स 22 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे।

इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने फेस्टिव सीजन की खुशियों को बढ़ाते हुए अपनी टी-सीरीज लाइन के स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और कैशबैक की घोषणा की है। ये ऑफर्स 22 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: iPhone 12 को Amazon Great India Festival sale में बेचा जाएगा Rs 40,000

त्योहारी सीजन का जश्न T1 5G के सिल्की वाइट स्पेशल फेस्टिव एडिशन के लांच के साथ मनाये। ये आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स Flipkart.com पर बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 30 सितंबर 2022 तक मिलेंगे। ऑफ़र के दौरान, ग्राहक नीचे दिए गए आकर्षक ऑफर्स* का लाभ उठा सकते हैं:

BBD best offer on Vivo Phones

मेनलाइन ऑफर

  • वीवो T1x खरीदने वाले ग्राहक सेल के दौरान 1,000/- रुपए के डिस्काउंट कूपन का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही, वे आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 1,000/- रुपए तक अतिरिक्त 10% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 
  • नया वीवो T1 5G स्पेशल फेस्टिव एडिशन अन्य वेरिएंट के साथ केवल 14,999 / – रुपए की विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, ग्राहक आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 1,000/- रुपए तक का अतिरिक्त 10% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 
  • BBD सेल के दौरान ग्राहक प्रीपेड ऑर्डर/T1 Pro के साथ एडिशनल एक्सचेंज पर 4,000/- रुपये की छूट का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये वीवो टी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन खरीदने पर अतिरिक्त 2,000/- रुपए की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। ये सभी ऑफर्स टी1 प्रो को अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं, जिसके स्टार्टिंग वैरिएंट की कीमत सिर्फ 17,999/- रुपए है।
  • 1,000/- रुपए की छूट के साथ T1 44W केवल 12,499/- रुपए में उपलब्ध होगा, साथ ही ICICI और एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अतिरिक्त 10% कैशबैक का लाभ भी लिया जा सकता है। 

सीरीज टी

वीवो T1 5G एक स्लिम डिजाइन के साथ अपने सेगमेंट के सबसे अच्छे 6nm चिपसेट पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 695 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। T1 Pro और T1 44W बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स, टर्बो परफॉमेन्स और फ़ास्ट-चार्जिंग की सुविधा देते हैं। इसके अलावा, नए T1x सेगमेंट लीडिंग 4-लेयर कूलिंग सिस्टम, VEG तकनीक के साथ लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच बैटरी भी है। 

BBD best offer on Vivo Phones

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 1 को Flipkart से खरीदें 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ, आज है मौका

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ के दौरान, वीवो T1 5जी केवल 13,999 रुपए में, T1 प्रो केवल 17,999 रुपए में, T1 44W 12,499 रुपए में और T1x 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा। सभी वीवो डिवाइस की तरह, सीरीज टी स्मार्टफोन 'मेक इन इंडिया' के लिए वीवो की प्रतिबद्धता का पालन करते हैं और वीवो की ग्रेटर नोएडा सुविधा में बनाए जाते हैं, जो लगभग 10,000 पुरुषों और महिलाओं को रोजगार देता है यह सुनिश्चित करता है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी वीवो डिवाइस साथी भारतीयों द्वारा बनाए गए हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo