35,000 रुपये से भी कम में मिल जाएगा Galaxy S22 Plus
फ्लिपकार्ट पर 59,999 रुपये में लिस्टेड है Galaxy S22 Plus का 8GB+128GB वेरिएंट
Samsung Galaxy S22 Plus पर 27,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दे रहा है Flipkart
अगर आप एक नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और बजट 35,000 रुपये के अंदर है तो Flipkart की यह डील आपके लिए खास हो सकती है। Samsung Galaxy S22 Plus पर 41% डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy S22 Plus के 8GB+128GB वेरिएंट को Flipkart पर 59,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। हालांकि, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, कई बैंक ऑफर्स को भी शामिल किया गया है। अगर आप यह ऑफर पाने में कामयाब होते हैं तो 35,000 रुपये से भी कम में फ्लैगशिप Samsung Galaxy S22 Plus खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S22 Plus में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिवाइस में एड्रेनो 730 GPU और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा, फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल रहा है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा, के साथ 12MP और 10MP के सेन्सर मौजूद हैं। फ्रन्ट पर 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। S22 Plus रात में अच्छी तस्वीरें लेता है। कैमरा में नाइटफोटोग्राफी, ऑब्जेक्ट इरेज़र जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी है।