स्मार्टफोन इंटरनल स्पेस के कारण कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में से 3.5 mm हेडफोन जैक को हटाना शुरू कर दिया है।
Flagship Meizu 16 will have 3.5mm headphone jack: पिछले कुछ हफ़्तों कि बात करें तो Meizu के फाउंडर और CEO Jack Wong ने आगामी Meizu 16 स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी का खुलासा कर दिया है और ऐसा नहीं लग रहा है कि वो यहां रुकने वाले हैं। अब, एक अन्य पोस्ट में Meizu के CEO ने बताया है कि नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3.5 mm का हेडफ़ोन जैक मौजूद होगा और साथ ही अन्य जो भी हाई-एंड फीचर्स उन्होंने पहले बताए हैं वो सभी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मौजूद होंगे।
स्मार्टफोन इंटरनल स्पेस के कारण कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में से 3.5 mm हेडफोन जैक को हटाना शुरू कर दिया है। हालांकि, My Drivers की रिपोर्ट के अनुसार, Meizu के CEO का कहना है कि Meizu 16 में अब भी 3.5 mm हेडफोन जैक मौजूद होगा।
पिछले सभी लीक्स को मिलाकर अगर हम बात करें तो Meizu अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Meizu 16 और Meizu 16 Plus को लॉन्च करेगा। Meizu 16 स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित हो सकता है जबकि Meizu 16 Plus में स्नैपड्रैगन 845 SoC मौजूद हो सकता है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि Meizu 16 में 6GB रैम और Meizu 16 Plus में 8GB रैम मौजूद होगी जबकि स्टोरेज की बात करें तो ये फोंस 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज के विकल्प में आ सकते हैं।
Meizu 16 और Meizu 16 Plus में नौच-लेस OLED स्क्रीन मौजूद होगी और इनका साइज़ क्रमश: 5.6 इंच और 6.1 इंच होगा। कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोंस में 3D टच और प्रेशर सेंसिटिव होम बटन फीचर मौजूद हो सकता है। Meizu 16 में 3,080mAh की बैटरी दी जाएगी जबकि Meizu 16 Plus 3,6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। सॉफ्टवेयर की चर्चा करें तो दोनों फोन्स में Flyme OS मौजूद होगा लेकिन यह एंड्राइड पर आधारित होगा या एंड्राइड नौगट पर, इस बात की जानकारी अभी पता नहीं चली है।