CPO Juho Sarvikas ने कहा कि बीटा लैब्स के ज़रिए ओरियो बीटा बिल्ड उपलब्ध होने से पहले इस हफ्ते कंपनी कुछ इम्प्रूव्मेंट्स जारी करेगी जहाँ इस समस्या को खत्म किया जा सकता है.
पिछले महीने ये बात सुर्ख़ियों में आई थी कि Nokia 6 ओरियो बीटा कुछ की-मार्केट्स में उपलब्ध नहीं है जिसमें US और चीन शामिल हैं. हालाँकि भारत उस सूचि में नहीं है, भारतीय यूज़र्स को बीटा लैब्स में पार्टिसिपेट करने में समस्याएँ आ रही हैं.
HMD ने पहले बताया था कि कंपनी को इस समस्या के बारे में पता चल गया है और इस पर काम किया जा रहा है और अब CPO Juho Sarvikas ने कहा कि बीटा लैब्स के ज़रिए ओरियो बीटा बिल्ड उपलब्ध होने से पहले इस हफ्ते कंपनी कुछ इम्प्रूव्मेंट्स जारी करेगी जहाँ इस समस्या को खत्म किया जा सकता है.
भारत में जो यूज़र्स इस अपडेट के आधिकारिक तौर पर जारी होने से पहले इसका एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छी ख़बर है.
Nokia 6 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल HD 2.5D डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ल्ला ग्लास से लैस है. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए इसमें एक फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. कंपनी ने इसे पॉवर देने के लिए स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 3GB रैम भी दी गई है. यह 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है.
Nokia 6 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है, वहीं फ्रंट कैमरे पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है और दोनों ही कैमरे f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं. इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट, फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस ऑडियो एन्हेंसमेंट मौजूद है.