पांच फ्लैगशिप स्मार्टफोंस जो आते हैं Rs 40,000 से अधिक की कीमत में

Updated on 08-Apr-2019
HIGHLIGHTS

Rs 40,000 में आने वाले फोंस

Samsung से लेकर Apple के फोंस हैं शामिल

ये फ्लैगशिप स्मार्टफोंस इस श्रेणी में एक बढ़िया विकल्प बन सकते हैं, इसलिए हमने इन फोंस को इस लिस्ट में रखा है।

चाहे आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीद रहे हों या बजट फोन, इस समय बाज़ार में इतने विकल्प मौजूद हैं कि कोई एक विकल्प चुनना काफी मुश्किल है। अगर आप 40,000 रूपये की श्रेणी में एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज हम उन स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं जो 40,000 रुपये के अंदर की कीमत में आते हैं।

Samsung Galaxy S10e

यह मोबाइल फोन एक 5.8-इंच की Flat AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा इसमें भी आपको Dynamic AMOLED ब्रांडिंग मिल रही है। इसके अलावा इसमें भी आपको HDR10+ मिल रहा है। अगर हम इस मोबाइल फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक FHD+ रेजोल्यूशन वाली एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की कीमत 55,900 रूपये रखी गई है।

Apple iPhone XR

iPhone XR में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2436 x 1125 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो iPhone XR लेटेस्ट एप्पल A12 बीओनिक चिपसेट से लैस है और स्मार्टफोन में 3GB रैम दी गई है और स्टोरेज के लिए 64GB, 128GB और 256GB विकल्प शामिल हैं। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone XR के बैक पर 12MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट पर 7MP का सिंगल सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, ड्यूल सिम और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है।

Google Pixel 3 और Google Pixel 3 XL

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL में लगभग एक जैसे ही फ़ीचर्स हैं जिसमें बसदि नॉच डिस्प्ले शामिल है। इनमें 12-megapixel का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें सिंगल लेंस-सेटअप दिया गया है। सामने की ओर ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया गया है जिसमें  8-megapixel के सेंसर्स  लगे हुए हैं जो डेप्थ इफ़ेक्ट शॉट्स और वाइड एंगेल सेल्फीज़ के लिए उपयुक्त हैं। दोनों ही स्मार्टफोन Android 9 Pie  के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy S10+

Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S10+ Android 9.0 Pie out of the box पर रन करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। इस मोबाइल फोन को 128GB स्टोरेज के अलावा 512GB और 1TB स्टोरेज वैरिएंट में भी ले सकते हैं। इस मोबाइल फोन में भी आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। 

Oppo Find X

Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X  को कंपनी की ओर से 2340×1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

ये पांच फोंस 20,000 रूपये की कीमत में हैं बढ़िया विकल्प

5000mAh की दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोंस की एक लिस्ट

 

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :