इस फ़ोन में राइट साइड में वॉल्यूम और पॉवर बटन्स भी मौजूद हैं. डिज़ाइन के हिसाब से भी यह फ़ोन कंपनी के फ्लैगशिप फ़ोन Mi 5 के जैसा ही दिखाई देता है.
पिछले हफ्ते ही ऐसी ख़बरें थी कि शाओमी का एक नया फैबलेट जिसका नाम मैक्स होगा जल्द ही बाज़ार में पेश हो सकता है. उसके बाद इस फ़ोन का एक नया लीक सामने आया था, जिसमें इस स्मार्टफ़ोन का सामने का हिस्सा दिखाया गया था और अब इस स्मार्टफ़ोन का पहला रेंडर लीक हुआ है.
इस तस्वीरे में इस डिवाइस के बेज़ेल साफ़ दिखाई दे रहे हैं, साथ ही इसमें एक हार्डवेयर होम बटन भी दिख रहा है (इससे पहले सामने आये लीक में ऐसा नहीं देखा गया था, और उसमें सामने आया था कि इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा), साथ ही इस फ़ोन में राइट साइड में वॉल्यूम और पॉवर बटन्स भी मौजूद हैं. डिज़ाइन के हिसाब से भी यह फ़ोन कंपनी के फ्लैगशिप फ़ोन Mi 5 के जैसा ही दिखाई देता है.
अगर स्पेक्स के बारे में बात करें तो तो फ़िलहाल इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. वैसे पहले सामने आई अफवाहों के अनुसार, इस फ़ोन में 6.4-इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मौजूद होगी, यह एक QHD डिस्प्ले हो सकती है, यह SD820 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और कंपनी इसे मई में पेश कर सकती है.