digit zero1 awards

अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पहला फोन CES 2018 में हो सकता है पेश

अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पहला फोन CES 2018 में हो सकता है पेश
HIGHLIGHTS

क्लियर ID FS9500 सेंसर सिर्फ OLED डिस्प्ले के साथ काम करता है. एक्टिवेट होने के बाद, यह फिंगरप्रिंट को उजागर करने के लिए पैनल का इस्तेमाल करता है.

Synaptics ने 2016 में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की घोषणा की थी. कंपनी ने जानकारी साझा की है कि “टायर 1” मैन्युफैक्चरर CES 2018 के दौरान पहला ऐसा फोन लॉन्च कर सकते हैं जिसमें अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा.

क्लियर ID FS9500 सेंसर सिर्फ OLED डिस्प्ले के साथ काम करता है. एक्टिवेट होने के बाद, यह फिंगरप्रिंट को उजागर करने के लिए पैनल का इस्तेमाल करता है. Synaptics का दावा है कि यह सेंसर कंपोनेंट्स की 1.5 mm मोटे पैनल के अन्दर भी काम कर सकता है, जिसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर, कवर ग्लास और OLED स्क्रीन शामिल है. 

कंपनी इस स्कैनर के ज़रिए अपने वर्तमान FS9100 फिंगरप्रिंट स्कैनर के बराबर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन देने का वादा करता है जिसे कई फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में इस्तेमाल किया गया है जिसमें  Galaxy S8 duo आदि शामिल हैं. यह स्कैनर मदरबोर्ड और OLED के बीच सुरक्षित रहेगा और गंदगी और नमी से बचा रहेगा. 

उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अगले महीने अपने Galaxy S9 को पेश कर सकती है लेकिन जून में विवो और और क्वॉलकॉम ने नए फोन की घोषणा की थी जिस पर कंपनी काम कर रही है, इसलिए अगले महीने Las Vegas में विवो अपना नया फोन लॉन्च कर सकती है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo