MWC 2016: गूगल का पहला मिड रेंज स्मार्टफोन ‘एंड्राइड वन’ पेश

Updated on 24-Feb-2016
HIGHLIGHTS

मार्च के अंत तक एंड्राइड वन GM5 प्लस स्मार्टफोन तुर्की में मिलना शुरू हो जाएगा. तुर्की के बाद 15 दूसरे देशों में यह फोन उपलब्ध होगा.

MWC 2016 के दौरान गूगल ने अपना पहला मिड रेंज स्मार्टफोन एंड्राइड वन GM5 प्लस पेश किया है. कंपनी ने नए एंड्राइड वन GM5 प्लस स्मार्टफोन की कीमत लगभग Rs. 20, 500 (300 डॉलर) रखी है.

आपको बता दें कि, मार्च के अंत तक एंड्राइड वन GM5 प्लस स्मार्टफोन तुर्की में मिलना शुरू हो जाएगा. तुर्की के बाद 15 दूसरे देशों में यह फोन उपलब्ध होगा. सबसे पहले लॉन्च हुए एंड्राइड वन स्मार्टफोन की कीमत लगभग Rs. 6,299 (91 डॉलर) थी. गूगल ने पिछले साल जनरल मोबाइल के साथ मिलकर यूरोप में पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन लॉन्च किया था.

अगर एंड्राइड वन GM5 प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आती है. यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही एंड्राइड वन GM5 प्लस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा ऑटोफोकस और ड्यूल फ्लैश के साथ है. फ्रंट कैमरा भी LED फ्लैश और ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.

इसके साथ ही फोन में रिवर्सिबल USB टाइप-C कनेक्टर है और यह क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. जीएम 5 प्लस में मेटल बॉडी है और यह टेक्सचर लैस बैक कवर के साथ आता है. 300MBPS की डाउनलोड स्पीड और 100MBPS की अपलोड स्पीड के साथ स्मार्टफोन 4.5G (LTE-A) कैट.7 को सपोर्ट करता है. स्मार्टफ़ोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है.

गौरतलब हो कि, गूगल ने एंड्राइड वन सीरीज को लेकर पहले तय की गई अपनी रणनीति को बदल लिया है. गूगल ने एंड्राइड वन की शुरुआत जून 2014 में की थी. माना जा रहा था कि एंड्राइड वन के जरिये गूगल का लक्ष्य एशिया और अफ्रीका जैसे तेजी से उभरते हुए बाजार थे. लेकिन अब इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत को देख कर तो ऐसा ही माना जा सकता है कि कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

इसे भी देखें: इंतज़ार ख़त्म: लॉन्च हुआ शाओमी का Mi5 स्मार्टफ़ोन

इसे भी देखें: शाओमी Mi 4S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम से लैस

इमेज सोर्स

Connect On :