आज यानी 24 अगस्त को कूलपैड मेगा 2.5D स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल अमेज़न इंडिया पर दोपहर दो बजे से होने वाली है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में इसी महीने Rs. 6,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके लॉन्च के समय और उसके कुछ समय के बाद जिन लोगों ने इस स्मार्टफ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह आज हो रही इस फ़्लैश सेल में हिस्सा ले सकते हैं. कूलपैड मेगा 2.5D स्मार्टफ़ोन आपको प्योर गोल्ड, ग्रे और शैम्पेन वाइट रंगों में मिल जाएगा. यहाँ क्लिक करके इस सेल में हिस्सा लें…
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच HD IPS डिस्प्ले डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास से लैस है. इस फ़ोन में 1GHz क्वाड कोर मीडिया टेक MT6735P प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे से लैस है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफ़ोन जैक और माइक्रो USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
यह स्मार्टफ़ोन 2500mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है यह बैटरी 9 घंटों तक का टाइम टाइम देगी. इस स्मार्टफ़ोन का वजन 140 ग्राम है और इसकी थिकनेस 7.85mm है. वैसे बता दें कि, यह स्मार्टफ़ोन कूलपैड स्काई 3 से काफी मिलता-जुलता है. जिसे अभी एक महीने पहले ही चीन में पेश किया गया है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च